ETV Bharat / city

संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा परिवहन और लॉजिस्टक हब

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 10:56 PM IST

दिल्ली नगर निगम ने 99 साल के लीजहोल्ड आधार पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर फेज- I में 130 वाणिज्यिक भूखंडों के लिए बोलियां आमंत्रित करते हुए ई-नीलामी शुरू की है. दिल्ली नगर निगम ने शहर में बेहतर नागरिक सुविधाएं सृजित करने के अपने प्रयासों में 70 पार्किंग स्थलों के साथ 14 क्लस्टर निविदा के लिए रखे हैं.

delhi news in hindi
दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में 130 व्यावसायिक प्लॉट और निगम के अधिकार क्षेत्र में 70 आधिकारिक पार्किंग स्थल (14 क्लस्टरों सहित) के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की है. दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद निगम ने 99 साल के लीजहोल्ड आधार पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर फेज- I, में इन 130 वाणिज्यिक भूखंडों के लिए बोलियां आमंत्रित करते हुए ई-नीलामी शुरू की है. इन भूखंडों का आवंटन एनआईसी पोर्टल/वेबसाइट यानी https://eauction.gov.in पर ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से होगा.

योजना 4 अक्टूबर 2022 से 4 नवंबर 2022 (शाम 03:00 बजे तक) तक खुली रहेंगी. इस ई-नीलामी के अंतर्गत 102.62 वर्ग मीटर से 440 वर्ग मीटर मीटर तक के प्लॉट उपलब्ध हैं, जिनका प्रारंभिक मूल्य 1,38,600/- प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है.

दिल्ली नगर निगम ने शहर में बेहतर नागरिक सुविधाएं सृजित करने के अपने प्रयासों में 70 पार्किंग स्थलों के साथ 14 क्लस्टर निविदा के लिए रखे हैं. ये पार्किंग स्थल जाम से बचने के लिए उचित यातायात प्रबंधन में मदद करेंगे और पैदल चलने वालों की सुविधा को भी मजबूत करेंगे. इसके अलावा संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में 130 कमर्शियल प्लॉट की योजना से कारोबारियों को काफी सहूलियत होगी. क्योंकि वहां से पूरे भारत से रोजाना 2500-3000 ट्रक बिजनेस के मकसद से जाते हैं.

ये भी पढ़ें : एमसीडी में सामने आया ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के वापस पोस्टिंग का 'खेल'

प्लॉटों की नीलामी से उद्यमियों को लॉजिस्टिक कारोबार में मदद मिलेगी. भूखंडों का उपयोग गोदामों और गोदामों के निर्माण के लिए किया जा सकता है. निगम को उम्मीद है कि भूखंडों की नीलामी से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर शहर के साथ-साथ उत्तर भारत में एक प्रमुख परिवहन और लॉजिस्टिक हब के रूप में उभरेगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम को सामान्य व्यापार लाइसेंस शुल्क से हुई 64.7 करोड़ रुपए की आय

निगम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम अपने नागरिकों को उपयुक्त बुनियादी ढांचा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसका उद्देश्य दिल्ली को सभी उपलब्ध नागरिक सुविधाओं के साथ वैज्ञानिक तरीके से उद्यम पूंजी के रूप में विकसित करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.