एमसीडी में सामने आया ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के वापस पोस्टिंग का 'खेल'

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:56 AM IST

transferred officers posted again in mcd

एमसीडी से ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को वापस निगम में पोस्टिंग का मामला सामने आया है. इसपर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने यह बात दिल्ली नगर निगम के स्पेशल ऑफिसर अश्वनी कुमार के समक्ष रखी जिसके बाद उन अधिकारियों का दोबारा ट्रांसफर किया गया. इन दोनों अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है जिसके चलते पूर्व में इनका ट्रांसफर किया गया था. transferred officers posted again in mcd

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद निगम में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल सामने आया है. एकीकरण से पहले पॉलिटिकल विंग की तरफ से जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था, उन अधिकारियों को वापस उसी जगह पोस्टिंग (transferred officers posted again in mcd) दी गई. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने निगम अधिकारियों के इस फैसले पर सवाल उठाया है. उन्होंने इस मामले को दिल्ली नगर निगम के स्पेशल ऑफिसर अश्वनी कुमार के समक्ष रखा, जिसके बाद अश्वनी कुमार के निर्देश पर दोनों अधिकारियों का दोबारा ट्रांसफर किया गया.

श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे अधिकारियों का ट्रांसफर करवाया था, जो सालों से एक ही जगह पर पोस्टेड से और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए चुके थे. लेकिन उनके कार्यकाल के साथ ही दिल्ली नगर निगम का एकीकरण हो गया. फिलहाल नए वार्डों के लिए परिसीमन किया जा रहा है लेकिन जब तक परिसीमन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक दिल्ली नगर निगम का चुनाव नहीं कराया जा सकता. इसी बीच केंद्र सरकार की तरफ से एक के स्पेशल ऑफिसर की तैनाती की गई है.

एमसीडी में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल

एकीकरण के कुछ महीने बाद ही शाहदरा नॉर्थ जोन में कार्यरत दो अधिकारियों को वापस उसी जगह पर तैनाती की गई जहां से उसे उन्हें पहले हटाया गया था. इसमें शाहदरा साउथ जोन के लाइसेंस विभाग में कार्यरत संजय कुमार जिसपर गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद उनका ट्रांसफर डेम्स विभाग कर दिया गया था. लेकिन कुछ दिनों पहले श्याम सुंदर अग्रवाल को जानकारी मिली संजय कुमार की पोस्टिंग वापस लाइसेंस विभाग में कर दी गई. इस मामले को श्याम सुंदर अग्रवाल ने स्पेशल ऑफिसर अश्वनी कुमार के समक्ष रखा तो उन्होंने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए संजय गुप्ता का ट्रांसफर वापस डेम्स विभाग में कर दिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम को सामान्य व्यापार लाइसेंस शुल्क से हुई 64.7 करोड़ रुपए की आय

श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि शाहदरा साउथ जोन में ओआई के पद पर एक अशोक कुमार नाम के टेलीफोन ऑपरेटर को तैनात किया गया था जो तकरीबन 10 साल से इसी पद पर कार्यरत था. उसके खिलाफ भी भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिली थी और उन्होंने उसे मेयर रहते ओआई के पद से हटवा दिया था. लेकिन हाल ही में उसे दोबारा उसी पद पर पोस्टिंग दे दी गई. हालांकि श्याम सुंदर अग्रवाल की शिकायत के बाद उसे ओआई के पद से हटाया गया. इसपर उन्होंने कहा कि इस ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल में कई निगम अधिकारी भी शामिल हैं जो रिश्वत लेकर इस पूरे खेल को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण को लेकर एक्शन में एमसीडी, डंपिंग ग्राउंड पर लगेंगी एंटी स्मॉग गन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.