ETV Bharat / city

सागर धनखड़ हत्याकांड : आरोपी अजय को इलाज के लिए छह हफ्ते की अंतरिम ज़मानत

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 9:58 PM IST

रोहिणी कोर्ट ने रेसलर सागर धनखड़ की हत्या के आरोपी अजय कुमार को कंधे में दर्द के इलाज के लिए छह हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है. एडिशनल सेशंस जज शिवाजी आनंद ने अजय कुमार को एक लाख रुपए के मुचलके पर अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया है.

Sagar Dhankhar murder case accused Ajay granted interim bail for six weeks for treatment
Sagar Dhankhar murder case accused Ajay granted interim bail for six weeks for treatment

नई दिल्ली : दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने रेसलर सागर धनखड़ की हत्या के आरोपी अजय कुमार को कंधे में दर्द के इलाज के लिए छह हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है. एडिशनल सेशंस जज शिवाजी आनंद ने अजय कुमार को एक लाख रुपए के मुचलके पर अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर 20 अगस्त को सुनवाई करने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने 15 फरवरी को अजय कुमार को 15 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. सुनवाई के दौरान अजय कुमार की ओर से वकील सुमित शौकीन ने कहा कि आरोपी को 2012 में वर्कआउट के दौरान बाएं कंधे पर गंभीर चोट लगी थी. उसके कंधे की 2013 में गंगाराम अस्पताल में सर्जरी हुई थी. उन्होंने कहा कि आरोपी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में फिजिकल टीचर है. मार्च 2021 के दूसरे हफ्ते में जब वह छात्रों को ट्रेनिंग दे रहा था. उस समय उसके दाहिने कंधे में काफी परेशानी हुई. अगस्त 2021 से उसके दायें कंधे में काफी दर्द होने लगा. अब तो स्थिति ये है कि उसका दायां कंधा 80 से 90 फीसदी हिल तक नहीं पाता है. इसकी वजह से उसके रोजमर्रा के काम में भी काफी दिक्कत होती है. जेल में उसका इलाज चल रहा है लेकिन उससे उसे कोई लाभ नहीं मिलता दिख रहा है. शौकीन ने कहा कि आरोपी को अपनी पसंद के अस्तपाल में इलाज की अनुमति दी जाए.



सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से वकील संजय जिंदल ने अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. वो सीसीटीवी में पिस्तौल के साथ देखा गया था. कोर्ट ने कहा कि जैसे ही आरोपी जेल से रिहा होगा. वह अपना पासपोर्ट जांच अधिकारी को सौंप देगा. इलाज के दौरान इस मामले के शिकायतकर्ता से संपर्क करने की कोशिश नहीं करेगा. कोर्ट ने जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता और आरोपी एक ही इलाके के हैं. इसलिए वे आरोपी की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें.

6 अगस्त 2021 को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट का संज्ञान लिया था. 2 अगस्त 2021 को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल किया था. क्राइम ब्रांच ने 170 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया था. 23 मई 2021 को दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को मुंडका से गिरफ्तार किया था. आरोप है कि सुशील कुमार और दहिया ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर संपत्ति विवाद में 4 और 5 मई 2021 की दरम्यानी रात सागर धनखड़ और उसके दोस्तों की पिटाई की थी. चार्जशीट में कहा गया है कि अनिरुद्ध दहिया एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान है. उसके पिता भी पहलवान थे. दहिया को 10 जून 2021 को गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.