ETV Bharat / city

सड़क पर गड्ढा, गड्ढे में कार...कुछ ऐसा है राजधानी दिल्ली का हाल

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 4:58 PM IST

road damaged in tura mandi  tura mandi road damaged  tura mandi chowk in central delhi  kejriwal government delhi  तुरा मंडी में सड़क धंसी  तुरा मंडी गड्ढे में कार
बाजार में कार गड्ढे में धंसी

दिल्ली देहात के नजफगढ़ में तुरा मंडी के मुख्य चौक के बाजार में अचानक सड़क धंस जाने से ककरोला नाले की तरफ से आ रही कार अचानक सड़क में धंस गई, जिसके बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

नई दिल्ली : अगर आप राजधानी में सड़क पर निकले हैं तो आपकी जान किसी भी समय खतरे में पड़ सकती है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि दिल्ली की सड़कें इस स्याह हकीकत की दास्तां खुद बयां कर रही हैं. इसकी ताजा तस्वीर दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में तुरा मंडी के मुख्य चौक में देखने को मिली, जहां बीच बाजार में केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खुल गई, जी हां, बाजार में अचानक सड़क धंस जाने गुजर रही एक कार गड्ढे में धंस गई, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

बाजार में कार गड्ढे में धंसी

ये भी पढ़ें : नजफगढ़: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

घटनाक्रम के मुताबिक, कल शाम ककरोला नाला की तरफ से आ रही कार तुरा मंडी के चौक पर अचानक सड़क में धंस गई, जिसके बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

ये भी पढ़ें : नजफगढ़ पुलिस की गिरफ्त में POCSO एक्ट में फरार आरोपी

बाजार के बीच इस तरह से सड़क धंस जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. गौरतलब है नजफगढ़ के खैरा मोड़ पर इससे पहले भी सड़क धंसने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें कई दुकानों को नुकसान हुआ था. राजधानी के मुख्य बाजारों में इस तरह की घटना होने के बाद एक तरफ केजरीवाल सरकार के विकास के वादे हैं तो दूसरी तरफ करोड़ों के बजट वाली निगम जैसी संस्थाएं खोखली नजर आती है.

Last Updated :Feb 27, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.