ETV Bharat / city

बुलडोजर कार्रवाई पर दो हफ्ते तक लगाई रोक, पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की खबरें

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 3:19 PM IST

Read ten big news till three pm
Read ten big news till three pm

देश-दुनिया और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर तीन बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

  • सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर दो हफ्ते तक लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हिंसाग्रस्त जहांगीरपुरी इलाके में अगले दो हफ्ते तक अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा दी है. अब दो हफ्ते बाद इस मामले पर सुनवाई होगी.

  • 15th Civil Services Day : जनहित में काम करने वाले सेवकों को पुरस्कार, पीएम बोले, देश राजसिंहासनों की बपौती नहीं

सिविल सेवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (15th Civil Services Day PM Narendra Modi) ने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में ब्यूरोक्रेट को अपने डिस्ट्रिक्ट में विशेष पहल करनी चाहिए.

  • Boris Johnson India Visit : ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

भारत की दो दिवसीय यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भव्य स्वागत हुआ. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और सीएम भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बोरिस जॉनसन की अगवानी की. ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है.

  • जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार, ट्विटर ने उनके दो ट्वीट पर लगाई रोक

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने बुधवार देर रात गुजरात के पालनपुर के एक सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया. रात में ही उन्हें अहमदाबाद लाया गया और पुलिस गुरूवार तड़के सुबह ही उन्हें असम ले गई. बता दें कि ट्विटर ने मेवाणी के दो ट्वीट पर भारत में रोक लगा दिया है.

  • गुरु तेग बहादुर : जिन्होंने जीवन बलिदान कर दिया पर औरंगजेब के आगे नहीं झुके

गुरु हरगोविंद सिंह जी के पांचवें पुत्र गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु हैं. उन्हें योद्धा गुरु के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अथक संघर्ष किया.

  • देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 हुई

देश में कोरोना कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,093 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

  • IGI पर हेयर विग और रेक्टम में छुपाकर अबु धाबी से लाया गोल्ड पेस्ट जब्त, स्मगलर को भेजा गया जेल

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों की टीम ने एक गोल्ड स्मगलर को गिरफ्तार किया है. ग्रीन चैनल क्रॉस करते समय आरोपी को अफसरों ने पकड़ लिया. शक होने पर उसकी जांच की गई तो उसके कब्जे से लाखों का गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया. अबु धाबी से दिल्ली आए यात्री ने अपने रेक्टम और हेयर विग में छुपाकर गोल्ड पेस्ट रखा था.

  • अपराध संहिता कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपराध संहिता कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कार्यकारी चीफ जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी किया है.

  • मोहन गार्डेन इलाके में अफ्रीकी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ सत्तर लाख की हेरोइन बरामद

CAIFAN टीम ने 2 करोड़ 70 लाख रुपए की हेरोइन बरामद की है. टीम ने इस मामले में एक अफ्रीकन नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 270 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है. डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि 15 दिनों के दौरान यह चौथे अफ्रीकी नागरिक की ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तारी हुई है.

  • कांग्रेस नेता हरिशंकर जहांगीरपुरी पहुंचे, पुलिस अफसरों ने वापस लौटाया

कांग्रेस डेलिगेशन से पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता जहांगीरपुरी पहुंचे. हनुमान जयंती पर दो समुदायों के बीच हुई हिंसक घटना के बाद से ही यहां हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. जिसे देखते हुए हरिशंकर गुप्ता को मौके पर नहीं जाने दिया गया. पुलिस अफसरों ने उन्हें बीच में ही रोककर वापस कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.