IGI पर हेयर विग और रेक्टम में छुपाकर अबु धाबी से लाया गोल्ड पेस्ट जब्त, स्मगलर को भेजा गया जेल

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 12:50 PM IST

Gold paste brought from Abu Dhabi confiscated by hiding in hair wig and rectum at IGI smuggler sent to jail

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों की टीम ने एक गोल्ड स्मगलर को गिरफ्तार किया है. ग्रीन चैनल क्रॉस करते समय आरोपी को अफसरों ने पकड़ लिया. शक होने पर उसकी जांच की गई तो उसके कब्जे से लाखों का गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया. अबु धाबी से दिल्ली आए यात्री ने अपने रेक्टम और हेयर विग में छुपाकर गोल्ड पेस्ट रखा था.

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों की टीम ने एक गोल्ड स्मगलर को गिरफ्तार किया है. ग्रीन चैनल क्रॉस करते समय आरोपी को अफसरों ने पकड़ लिया. शक होने पर उसकी जांच की गई तो उसके कब्जे से लाखों का गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया. अबु धाबी से दिल्ली आए यात्री ने अपने रेक्टम और हेयर विग में छुपाकर गोल्ड पेस्ट रखा था. जिसकी जांच के दौरान गोल्ट पेस्ट जब्त कर लिया गया. बरामद गोल्ड की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है.

आरोपी के लगेज की तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला, लेकिन शक होने पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई. मेडिकल टेस्ट के दौरान रेक्टम में गोल्ड पेस्ट और सिर पर लगे विग में गोल्ड पेस्ट मिला. जिसे अफसरों ने जब्त कर लिया. बरामद गोल्ड का वजह करीब 630 ग्राम है. जिसकी कीमत 30 लाख 55 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.

IGI पर हेयर विग और रेक्टम में छुपाकर अबु धाबी से लाया गोल्ड पेस्ट जब्त, स्मगलर को भेजा गया जेल

इसे भी पढ़ें : मोहन गार्डेन इलाके में अफ्रीकी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ सत्तर लाख की हेरोइन बरामद


कस्टम के एडिशनल कमिश्नर शौकत अली नूरवी ने बताया कि आरोपी को कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. बरामद गोल्ड को भी जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि यह पहले भी इस तरह की तस्करी की वारदात को अंजाम दे चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.