ETV Bharat / city

मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा, पढ़िये रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 9:05 PM IST

read ten big news till nine pm
read ten big news till nine pm

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल.कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

  • Exclusive: नोएडा पुलिस ने ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली कंपनी को थमाया 64 लाख का बिल

नोएडा स्थित ट्विन टावर को ध्वस्त करने में पुलिस की भी बड़ी भूमिका रही है. नोएडा पुलिस ने कंपनी के कहने पर ट्विन टावर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली थी. इसमें विस्फोटक लाने वाली दो स्कॉट की गाड़ियां भी शामिल थीं. अब नोएडा पुलिस ने एडिफिस कंपनी से 64 लाख रुपये मांगे हैं.

  • Shrikant Tyagi of Ghaziabad: आप नेता ने महिला को दी धमकी- तेरी जैसी बहुत देखी है, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती

नोएडा का बहुचर्चित श्रीकांत त्यागी मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि गाजियाबाद में खुद को आम आदमी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बताने वाले नेता का वीडियो वायरल हाे रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है. वह महिला से कह रहा है कि तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. सबके सामने वह महिला पर चिल्ला भी रहा है. महिला ने भी नेता को जवाब देते हुए कहा कि तेरे जैसे भौंकने वाले लोग काफी देखे हैं. आइए जानते हैं मामला क्या है. Shrikant Tyagi of Ghaziabad

  • मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा? बोले KCR- सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे, जल्दबाजी नहीं

Telangana CM K Chandrashekhar Rao ने कहा कि आज बड़े भाई नीतीश कुमार से बात हुई है. ये भी चाहते हैं कि बीजेपी मुक्त भारत बने. उन्होंने कहा कि कई चीजों पर सहमति बन गई है. जल्द ही बीजेपी के सभी विरोधी दलों के नेताओं के साथ बैठकर बातचीत की जाएगी.

  • लोकसभा चुनाव 2024: शरद पवार ने विपक्षी दलों की एकजुटता का आह्वान किया

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता (Sharad Pawar calls for united opposition) का आह्वान किया.

  • मेरे परिवार को केंद्रीय एजेंसियों से नोटिस मिला तो मैं इससे कानूनी रूप से लड़ूंगी : ममता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी घोटाले में चल रही अपनी जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए एक नया समन जारी किया है. ऐसे वक्त में ममता ने कहा कि यदि उनके परिवार के सदस्यों को केंद्र सरकार की किसी भी जांच एजेंसी से नोटिस मिलता है तो वह इससे कानूनी रूप से लड़ेंगी.

  • LG हुए सख्त, आप नेताओं पर करेंगे कानूनी कार्रवाई, पढ़ें क्या है मामला

विधानसभा सत्र के दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी के विधायकों पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को उपराज्यपाल सचिवालय ने इसकी पुष्टि की है. उपराज्यपाल आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और सरकार में दिल्ली डायलॉग कमीशन के प्रमुख जैस्मीन शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे (Delhi LG will take action on corruption).

  • Jharkhand political crisis रायपुर से रांची वापस गए झारखंड के मंत्री, कैबिनेट मीटिंग में होंगे शामिल

रायपुर मेफेयर में रुके चार मंत्रियों को लेकर मंत्री सत्यानंद भोक्ता वापस रांची लौट गए हैं. जहां मंत्री गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेंगे.

  • 2022-23 की पहली तिमाही में GDP विकास दर 13.5 फीसदी बढ़ी

आर्थिक मोर्चे पर देश के लिए अच्छी खबर है. साल 2022-23 की पहली तिमाही का आंकड़ा सामने आया है. पहली तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 13.5 फीसदी रही है. कृषि विकास दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी किए गए हैं.

  • SC में 15 नवंबर को जजों के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट 15 नवंबर को जजों के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले (sexual harassment against judges) की सुनवाई करेगा. अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी-जनरल को मौजूदा और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामलों में जांच तंत्र से संबंधित एक मामले में जवाब देने का निर्देश दिया है.

  • इस गणेश उत्सव लगाएं बप्पा को स्वादिष्ट कोड़कट्टाई मोदक का भोग

आज मोदक की रेसिपी (Modak recipe) में हम आपके लिए लेकर आए हैं, कोड़कट्टाई मोदक. ऐसे में मूषकराज गणेश के पसंदीदा मोदक आपकी मिठाइयों की लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं. तो आजमाएं इस रेसिपी को और लगाएं बप्पा को स्वादिष्ट मोदक का भोग. Ganesh utsav 2022 . Kodkattai Modak at home . Modak types . Kodkattai Modak recipe . Ganesh utsav recipe .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.