ETV Bharat / city

प्रदूषण का कोरोना केस से सीधा संबंध है, पढ़िये news @ 9 pm में

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 9:07 PM IST

प्रदूषण से बेहाल है दिल्ली AIISM निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने यह कहकर चिंता बढ़ा दी है कि प्रदूषण का कोरोना केस से सीधा संबंध है. सीबीएसई ने ओएमआर शीट सैंपल जारी की, छात्र परीक्षा में ब्लू या ब्लैक पेन का ही कर सकते हैं उपयोग.लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी, पढ़िये देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें.

news @ 9 pm
news @ 9 pm

  • प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, AIISM निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया बोले - गंभीर स्थिति में पहुंच सकता है कोरोना

दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक रूप से बढ़ रहा है. ऐसे में फेफड़े सम्बंधित बीमारी से पीड़ित मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. दूसरी तरफ एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने यह कहकर चिंता बढ़ा दी है कि प्रदूषण का कोरोना केस से सीधा संबंध है. कोविड मरीजों के लिये काफी खतरनाक बताया है.

  • प्रदूषण के खिलाफ लड़ाईः दिल्ली में 114 टैंकर से पानी का छिड़काव शुरू

पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं. कुछ लोगों द्वारा पटाखे भी जलाए गए, जिस वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसे काबू करने के लिए दिल्ली सरकार आपातकालीन कदम उठाते हुए सड़कों पर पानी का छिड़काव करा रही है.

  • सीएम केजरीवाल ने की मुफ्त राशन योजना में विस्तार की घाेषणा, केंद्र से की ये अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त राशन देने की अपनी योजना छह महीने के लिए मई 2022 तक बढ़ा दी है. यह जानकारी दी.

  • सीबीएसई ने जारी की सैंपल ओएमआर शीट, छात्र परीक्षा में ब्लू या ब्लैक पेन का ही कर सकते हैं उपयोग

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की पहले टर्म की परीक्षा नवंबर मध्य से शुरू होने जा रही है. बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना आए, इसे देखते हुए सीबीएसई ने सैंपल ओएमआर शीट जारी की है.

  • लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी, सिंगापुर के डॉक्टरों से सलाह ले रहा परिवार

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की किडनी में खराबी और बढ़ गई है. इसके चलते उनकी किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इसे लेकर लालू परिवार सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में है. पढ़ें रिपोर्ट..

  • चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में बम की सूचना पर मची अफरातफरी

दिल्ली की सबसे व्यस्त बाजारों में से एक चांदनी चौक की एक दुकान में बम रखे होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस टीम, बम स्क्वायड दल और बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची. फिर क्या हुआ पढ़िये.

  • बीजेपी नेता पर आंख उठाई तो आंखें निकाल लेंगे, हाथ उठे तो हाथ काट देंगे: भाजपा सांसद

रोहतक (Rohtak) में पूर्व राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर को बंधक बनाने के मामले में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों (Bjp Leaders Protest) पर आ चुके हैं. रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस की साजिश बताई है. पूर्व मंत्री को रोके जाने पर हरियाणा के भाजपा सांसद ने आंख निकालने और हाथ काटने की धमकी दे डाली है.

  • पाकिस्तान की जीत का पत्नी ने मनाया जश्न तो पति ने दर्ज करा दी FIR

यूपी में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल पत्नी ने T20 world cup में पाकिस्तान की जीत के समर्थन में स्टेटस लगाया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • 15 दिनों में हो जुवेनाइल के उम्र का सत्यापन- दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने जुवेनाइल द्वारा किए गए अपराध की जांच कर रहे अधिकारियों को 15 दिनों में आरोपी किशोर के उम्र से संबंधित दस्तावेज प्राप्त करने और सत्यापन करने का निर्देश दिया है.

  • जहरीली शराब से मौत पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'शराबबंदी कानून की होनी चाहिए समीक्षा'

बिहार में शराबबंदी कानून की समीक्षा के पक्ष में लगभग सभी पार्टियां हैं. अब बीजेपी ने भी समीक्षा करने की बात कह दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.