प्रदूषण के खिलाफ लड़ाईः दिल्ली में 114 टैंकर से पानी का छिड़काव शुरू

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 7:09 PM IST

पानी का छिड़काव

पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं. कुछ लोगों द्वारा पटाखे भी जलाए गए, जिस वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसे काबू करने के लिए दिल्ली सरकार आपातकालीन कदम उठाते हुए सड़कों पर पानी का छिड़काव करा रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पानी का छिड़काव करने की तैयारी की है. शनिवार काे दिल्ली सचिवालय के बाहर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने टैंकरों को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि 114 टैंकर से दिल्ली में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली में कई जगहों पर बड़े स्मॉग गन भी लगाए गए हैं.

शनिवार काे दिल्ली सचिवालय के बाहर पानी के छिड़काव का काम किया गया. दिल्ली सचिवालय के बाहर टैंकरों को हरी झंडी दिखाने के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक महीने पहले ही वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए विंटर एक्शन प्लान लांच किए थे.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने टैंकरों को हरी झंडी दिखाई.

पढ़ेंः दिवाली के बाद इमरजेंसी स्तर पर पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण

तभी से दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर दिल्ली के अंदर के प्रदूषण को नियंत्रित करने पर काम कर रही है. चाहे वह धूल से होने वाला प्रदूषण हो, चाहे वाहनों से होने वाला प्रदूषण हो, चाहे बायोमॉस से होने वाला प्रदूषण हो या फिर चाहे पराली को गलाने के लिए बायो डि-कंपोजर घोल के छिड़काव का काम हो, पूरे दिल्ली के अंदर अभियान चलाया जा रहा है.

टैंकर से हाे रहा पानी का छिड़काव.
टैंकर से हाे रहा पानी का छिड़काव.



पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज यह रिपोर्ट आई है कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. कल पराली जलाने की करीब 3500 घटनाएं दर्ज की गईं और आज अभी तक की रिपोर्ट है कि पराली जलाने की घटनाएं चार हजार पार कर गई हैं. पराली जलने से होने वाले प्रदूषण का प्रभाव आज भी दिल्ली के ऊपर दिख रहा है. तत्काल आपातकालीन कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ने सड़कों पर पानी के छिड़काव का काम शुरू किया है.

पढ़ेंः दिवाली पर पटाखों पर थी रोक, लेकिन नहीं माने लोग, अब सांस लेना हुआ मुश्किल


उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर 92 ऐसी निर्माण साइट हैं, जिनका पिछले दिनों विभाग ने औचक निरीक्षण किया था और वहां पर दिल्ली सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया था. उन सभी 92 निर्माण साइट को सील करने का आदेश दिया गया है. एसडीएम और डीपीसीसी को आदेश दिए गए हैं कि दिल्ली के अंदर जो भी धूल प्रदूषण पैदा करने वाली निर्माण साइट्स हैं, उनको बंद करा दिया जाए.


एक सवाल के जवाब में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि पटाखे पर प्रतिबंध लगाना गलत था. भाजपा के लोग खुद ही चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि हम पटाखे जलाने के पक्ष में हैं. इसके लिए कोई अन्य प्रमाण की जरूरत ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.