ETV Bharat / city

बुराड़ी में केक काटकर मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:29 PM IST

PM Modi birthday celebrated by cutting cake in Burari delhi
प्रधानमंत्री का जन्मदिन

बुराड़ी इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी ने मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, प्रधानमंत्री के जन्मदिन की खुशियां मनाई.

नई दिल्ली: देशभर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन मनाई जा रही है. जगह-जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम रखे गए. इसी क्रम में बुराड़ी इलाके में भी इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी ने मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की खुशियां मनाई.

केक काटकर मनाया गया PM मोदी का जन्मदिन

बुराड़ी इलाके के हिमगिरि एन्क्लेव में भाजपा नेता दीपक गुप्ता के नेतृत्व में केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी जिला भाजपा अध्यक्ष मोहन गोयल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. जिसके तहत गरीब, जरूरतमंदों, सेवा बस्ती में रहने वालों की सेवा कार्य में कार्यकर्ता लगे हैं.


'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है'

कुल मिलाकर इस मौके पर सेवा सप्ताह मनाने का एक ही मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता हो सकें. यह अलग अंदाज में जन्मदिन मनाया जाएं, हालांकि कोरोना काल में जन्मदिन होने के चलते कई जगहों पर बड़े-बड़े कार्यक्रम ना रखकर छोटे कार्यक्रमों के जरिए ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन की खुशियों को मनाया जा रहा है. जिस कार्यकर्ता से जितना संभव हो सके, वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के बीच जाकर सेवा सप्ताह मनाते हुए उनकी सहायता कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.