ETV Bharat / city

मोहन गार्डन पुलिस ने नाइजीरियन ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार, 122 ग्राम ड्रग्स बरामद

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 4:52 PM IST

delhi crime news
नाईजीरियन ड्रग पेडलर

द्वारका जिले में बढ़ रहे नशे के कारोबार और उसमें अफ्रीकियों की संलिप्तता के मद्देनजर नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने और इसमें लिप्त आरोपियों की पकड़ के लिए पुलिस लगी रहती है. इसी क्रम में एक नाईजीरियन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है. mohan garden police arrested nigerian

नई दिल्ली : द्वारका जिले की मोहन गार्डन पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक नाइजीरियन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से फाईन क्वालिटी की एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद की गई है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, मोहन गार्डन पुलिस को गुप्त सूत्रों से इलाके में ड्रग्स की सप्लाई में लिप्त एक अफ्रीकी के बारे में पता चला. जो ड्रग्स की खेप के साथ मोहन गार्डन के आर-ब्लॉक स्थित आनंद प्रॉपर्टी के पास आने वाला था. इस सूचना पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में टीम का गठन किया गया.

पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आर ब्लॉक इलाके में ट्रैप लगा कर पैदल वहां पहुंचे और अफ्रीकी ड्रग पेडलर को दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान N. Guess an Oliver के रूप में हुई. उसके पास से पॉलीथीन में 122 ग्राम सफेद रंग का पदार्थ बरामद किया गया. जिसकी फील्ड टेस्टिंग किट से जांच में एम्फेटामिन ड्रग्स होने की पुष्टि हुई. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

नाईजीरियन ड्रग पेडलर गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ पकड़ा

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को उस वक्त हिरासत में लिया, जब वो भारत-पाकिस्तान के सीमा के करीब भारतीय सीमा के बाड़ के पास पहुंच गया था. दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ पंजाब के तरणताल के जवानों ने अलर्ट पेट्रोलिंग के दौरान भारतीय सीमा के पास पहुंचे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा. जिससे पूछताछ में पता चला कि उसने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर दी.

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे 4 बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने पकड़ा

पूछताछ में उसे संदिग्ध नहीं पाए जाने पर बीएसएफ जवानों ने सद्भावना और मानवता के आधार पर पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तानी रेंजर के हवाले कर दिया. बीएसएफ के जवान लगातर सीमा पर सुरक्षा में तैनात है और राष्ट्रविरोधी तत्वों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए प्रयासरत है. इस क्रम में कई निर्दोष लोग भी पकड़े जाते हैं, जिन्हें पूछताछ में संदिग्ध नहीं पाए जाने पर उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.