ETV Bharat / city

कोरोना से मुक्ति के लिए पूर्वी दिल्ली के महापौर ने किया यज्ञ

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 10:46 PM IST

कोरोना मुक्ति के लिए यज्ञ
कोरोना मुक्ति के लिए यज्ञ

राजधानी में जिस तरीके से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उससे सभी लोग सहमे हुए हैं. इस बीच कोरोना से मुक्ति के लिए पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने यज्ञ का आयोजन किया.

नई दिल्ली: मकर संक्रान्ति के अवसर पर महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने राजगढ़ कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया. पंडित अशोक शुक्ला ने मंत्रों के माध्यम से देवी देवताओं का आह्वान किया. यज्ञ में सभी देवी देवताओं के नाम से आहुति दी गई. भगवान से मानव जाति को कोरोना से बचाने की कामना की गई.

महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने मकर संक्रान्ति की बधाई देते हुए कहा हम सभी देवी देवताओं से प्रार्थना करते हैं कि हमारी गलतियों को माफ करते हुए देश से करोना महामारी को समाप्त करें. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि नरेद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की देंन है कि पूरे देश में कोरोना का टीका फ्री उपलब्ध करवाया गया. इसके कारण देश के लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

कोरोना मुक्ति के लिए यज्ञ

इसे भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली के महापौर ने किया दिलशाद कॉलोनी में पार्क का नामकरण

दिल्ली में कोरोना से मरने वालो के जो आंकड़े सामने आए हैं, उनमें 73 प्रतिशत वो लोग है, जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नही ली. यदि आज फ्री वैक्सीन उपलब्ध नहीं होती तो दिल्ली और देश को तीसरी लहर में भयाहवता का सामना करना पड़ता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कारण देश का हर नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.