ETV Bharat / city

पूर्वी दिल्ली के महापौर ने किया दिलशाद कॉलोनी में पार्क का नामकरण

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 2:32 PM IST

शनिवार को पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल (east delhi mayor shyam sundar agarwal) ने दिलशाद कॉलोनी वार्ड में आई पॉकेट के दो पार्क का नामकरण (naming of the park) पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से किया. इस दौरान स्थायी समिति अध्यक्ष वीर सिंह पंवार व चेयरपर्सन सामुदायिक सेवा सेवा समिति इंदिरा झा मौजूद रहे.

delhi update news
दिलशाद कॉलोनी में पार्क का नामकरण

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल (east delhi mayor shyam sundar agarwal) तथा स्थायी समिति अध्यक्ष वीर सिंह पंवार ने दिलशाद कॉलोनी वार्ड में आई पॉकेट के दो पार्क का नामकरण (naming of the park) पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit deendayal upadhyay park) व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन सामुदायिक सेवा सेवा समिति इंदिरा झा ने की.

महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा दीनदयाल समाज में सबसे नीचे पायदान के व्यक्ति का उत्थान की बात करते थे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उज्जवला योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, गरीबों को घर, हर घर में शौचालय, स्किल इंडिया एंव अन्य योजनाओं से विकास कर रही हैं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए बहुत संघर्ष किया. जहां उनका बलिदान हुआ. इंदिरा झा अपने वार्ड में लगातार महापुरुषों के नाम पर सड़कों तथा पार्कों का नामकरण कर रही है. ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके पदचिन्हों पर चले.

ये भी पढ़ें : गाजीपुर मंडी में विस्फोटक मिलने और 26 जनवरी को लेकर IGI एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ी

अध्यक्ष स्थायी समिति वीर सिंह पवार ने कहा कि पार्षद इंदिरा झा दिन रात अपने वार्ड के विकास में लगी है. आज घर-घर से कूड़ा उठ रहा है, स्कूल में बच्चों की पढ़ाई, वर्दी, मिड डे मिल के बदले कच्चा राशन दिया जा रहा है. ढलाव घरों को बंद करके कंपैक्टर प्लांट लगाए जा रहे हैं. वार्ड का विकास तेजी से हो रहा है. आने वाले चुनाव में यह वार्ड पहले से ज्यादा वोटों से जीतेंग. क्षेत्र में साफ सफाई उद्यान, लाइट और डिस्पेंसरी और स्कूल सर्वोत्तम श्रेणी में आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.