ETV Bharat / city

जयेन्द्र डबास का दिल्ली सरकार पर निशाना, बदहाल सड़कें प्रदूषण का बड़ा कारण

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:37 PM IST

नरेला जोन के चेयरमैन जयेन्द्र डबास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली सड़कें बुरी हालत में है. जो वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण है.

Jayendra Dabas slams Delhi government
जयेन्द्र डबास ने कसा दिल्ली सरकार पर तंज

नई दिल्ली : नरेला जोन में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है और सभी कर्मचारी काम पर लौटे गए हैं. निगम का कहना है कि दिवाली से पहले सभी सफाई कर्मचारियों का 1 महीने वेतन जारी किया जाएगा. बता दें कि निगम द्वारा अगस्त तक का वेतन सभी सफाई कर्मचारियों को दिया है. वहीं नरेला जोन में बदहाल सड़कों की हालत के चलते प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में नरेला जोन के चेयरमैन जयेन्द्र डबास ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

नरेला जोन के चेयरमैन जयेन्द्र डबास की ईटीवी भारत से बातचीत

काम पर लौटे सफाई कर्मचारी

नॉर्थ एमसीडी नरेला जोन के चेयरमैन जयेन्द्र डबास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर बताया कि

नरेला जोन में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. सभी कर्मचारी काम पर लौट चुके हैं.अगस्त माह तक का सभी सफाई कर्मचारियों का वेतन निगम ने जारी कर दिया है और आने वाले दिनों में दिवाली से पहले 1 महीने का और वेतन निगम सफाई कर्मचारियों को जारी करने जा रही है. निगम को वर्तमान समय में जो कर्मचारियों का वेतन जारी करने में जो दिक्कते पेश आ रही है. उसकी सबसे बड़ी वजह दिल्ली सरकार है. तीनों मेयर का मुख्यमंत्री आवास के बाहर अपमान किया गया है. मुख्यमंत्री उनसे मिलने नहीं आए जो बेहद शर्मनाक है

वहीं उनका कहना है कि

नरेला जोन में लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. नरेला जोन में दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली सड़कें बुरी हालत में है. जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं. दिल्ली जल बोर्ड ने पूरी - पूरी सड़के काट रखी है. जिसकी वजह से सड़कों पर घंटों तक धूल उड़ती रहती है. जो कि वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.