ETV Bharat / city

अभी और बढ़ेगी महंगाई, 10 फीसदी तक महंगा होगा खाना पढ़ें रात सात बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 7:08 PM IST

important news of delhi and india till 7 pm
important news of delhi and india till 7 pm

देश-दुनिया और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

  • 10 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पादों के दाम

होली की खुमारी अभी टूटी भी नहीं कि रोजमर्रा के वस्तुओं की कीमतें बढ़नी शुरू हो गई हैं. भोपाल दुग्ध संघ ने दूध के दाम में दो रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. बड़ी-बड़ी एफएमसीजी कंपनियां भी अपने उत्पादों की कीमतों में जल्द ही बढ़ोतरी करने वाली हैं. उनका कहना है कि कच्चे तेल के दामों में वृद्धि और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण कीमतें बढ़नी तय हैं. गेहूं, पाम तेल और पैकेजिंग सामान जैसे जिंसों के दामों में उछाल आ चुका है.

  • NDMC के 4500 RMR कर्मचारी धरने पर, स्थायी करने की मांग

NDMC के 4500 RMR कर्मचारियों ने रविवार को जंतर-मंतर पर धरना दिया. उन्होंने स्थायी किए जाने की मांग की. उनका कहना है कि जब 14 हजार एमसीडी कर्मियों को स्थायी कर दिया गया, तो फिर इनको स्थायी क्यों नहीं किया जा रहा है.

  • मणिपुर में विधायक दल के नेता चुने गए बीरेन सिंह, दूसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

भाजपा ने आज मणिपुर के नए सीएम के नाम की घोषणा की. मणिपुर में विधायक दल के नेता के रूप में एन. बीरेन सिंह को चुना गया (N Biren Singh elected as CM of Manipur) है. एन. बीरेन सिंह दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.

  • JK killings : कहां हैं FIR, 30 सालों तक पुलिस ने क्यों नहीं की जांच ?

द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) के रिलीज के बाद से जम्मू-कश्मीर में 1990 के दशक में हुई हत्याओं (1990 jammu kashmir killings) पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हुई है. तत्कालीन राज्य सरकार, जम्मू-कश्मीर पुलिस के रवैये और गत 32 वर्षों में केंद्र सरकार की भूमिका पर भी टीका-टिप्पणी हो रही है. नृशंस हत्याओं से इनकार नहीं किया जा रहा, लेकिन गत तीन दशकों में पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. पीड़ितों का मानना है कि अदालतें मामले की गंभीरता पर विचार कर सकती हैं.

  • पाक सेना इमरान खान के खिलाफ, मांगा इस्तीफा !

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता गहराने के संकेत हैं. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इमरान खान को पद से हटाने का निर्णय जनरल बाजवा और तीन अन्य वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरलों की बैठक के बाद उन्हें हटाने की तैयारी जोर पकड़ रही है. खबरों के मुताबिक इमरान के इस्तीफे की मांग से पहले बाजवा और पाक के जासूस लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने इमरान खान से मुलाकात की.

  • Ukraine Russia conflict : रूसी सेना ने फिर दागी किंजल मिसाइल, 400 शरणार्थियों वाले स्कूल पर भी हमला

यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया है कि रूसी सेना ने युद्धग्रस्त मारियुपोल में एक स्कूल पर बमबारी की है, जहां लगभग 400 लोगों ने शरण ले रखी थी. रूस ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेना ने एक कला विद्यालय पर बमबारी की है. समाचार एजेंसी एपी की खबर के मुताबिक यहां करीब 400 लोगों ने शरण ली थी. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को कहा कि स्कूल की इमारत नष्ट हो गई और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हताहतों की संख्या पता नहीं लगी है.

बीजेपी 370 से नहीं डरी, नगर निगम चुनाव से क्यों डरेगी : मीनाक्षी लेखी

दिल्ली सरकार ने भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में अप्रैल 2022 में दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने थे. निगम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर आचार संहिता लगाने वाला था, लेकिन भाजपा ने पंजाब में मिले प्रचंड बहुमत से डरते हुए निगम चुनाव को आगे के लिए स्थगित कर दिया है, जिसके लिए आप सरकार कोर्ट में भी गई है. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि पहले नई के तीनों सदनों का एकीकरण किया जाएगा, ताकि भविष्य के दोबारा से निगम कर्मियों को सैलरी के लिए आंदोलन न करना पड़े.

  • अयोध्या में STF यूनिट की तैनाती तो गोरखनाथ में होगी अभेद सुरक्षा, जानें योगी सरकार का सिक्योरिटी प्लान

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की सुरक्षा को देखते हुए वहां एसटीएफ की एक यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया है. इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. अयोध्या में एसटीएफ की इस यूनिट में 1 इंस्पेक्टर, 4 सब इंस्पेक्टर व 7 अन्य कर्मचारी नियुक्त होंगे. इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर की भी सुरक्षा के लिए अभेद किला तैयार किया जाएगा. इसके लिए 61 नए पद सृजित किए जाएंगे. गृह सचिव तरुण गाबा के मुताबिक पुलिस मुख्यालय से शासन को अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट बनाने के लिए एक प्रस्ताव मिला था. जिसे राज्यपाल के पास भेजा गया था. प्रस्ताव पर राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

  • चक्रवात 'आसनी' के कारण अंडमान के कुछ हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं

चक्रवात 'आसनी' (cyclone 'Asani') के प्रभाव से आज (रविवार को) बारिश और तेज हवाओं के कारण अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ.

  • केजरीवाल बोले- भगवंत मान ने तीन दिन में ही काम करके दिखाया, पुराने मंत्रियों की हटा दी सुरक्षा

सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ने 16 तारीख़ को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया. पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया. अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी,उसका मुआवज़ा किसानों के ज़िलों में पहुंच गया. 3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.