ETV Bharat / city

केजरीवाल बोले- भगवंत मान ने तीन दिन में ही काम करके दिखाया, पुराने मंत्रियों की हटा दी सुरक्षा

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 2:21 PM IST

सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ने 16 तारीख़ को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया. पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया. अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी, उसका मुआवज़ा किसानों के ज़िलों में पहुंच गया. 3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा.

India is talking about Bhagwant Mann and his work Arvind Kejriwal tells AAP MLAs
India is talking about Bhagwant Mann and his work Arvind Kejriwal tells AAP MLAs

नई दिल्ली/चंडीगढ़: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब के आम आदमी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार और जनता के बीच कैसे तालमेल रखना है इसका भी मूल मंत्र विधायकों दिया.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ने 16 तारीख़ को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया. पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया. अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी,उसका मुआवज़ा किसानों के ज़िलों में पहुंच गया. 3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा.

वहीं केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भगवंत मान ने शपथ भी ले ली उनके द्वारा काम भी शुरू हो गए. वहीं दूसरी तरफ भाजपा जो 4 राज्यों में जीती थी उनसे सरकार तक नहीं बन पाई है. अभी उनके लड़ाई झगड़े ही चल रहे हैं.

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की गई. 25,000 नौकरियों का ऐलान किया गया, इससे लोगों की हमसे उम्मीद अब विश्वास में बदलती जा रही है.

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के हर दूसरे व्यक्ति ने हमें वोट दिया है, तो ये प्यार हम पंजाब के लोगों के लिए ही लगाएंगे. पहले ये होता था ऑर्डर कोई और देता था सस्पेंड कोई और होता था,ये अब नहीं चलेगा. हमने 25,000 नौकरियों का वादा किया है, एक महीने के भीतर भर्तियां निकलेंगी.

पढ़ें: अरविंद केजरीवाल देंगे पंजाब विधायकों को ‘गुरु मंत्र’

बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली में AAP विधायकों के साथ ये मीटिंग की. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेता राघव चड्ढा भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 20, 2022, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.