ETV Bharat / city

राठी मिल की जमीन पर बनी अवैध धर्मशाला की सील तोड़ी, बैरंग लौटे पुलिस

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:15 PM IST

Rathi Mill news
राठी मिल कंपाउंड में अवैध धर्मशाला

उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोनी रोड स्थित राठी मिल की जमीन (Rathi Mill Land) पर अवैध रूप से बनाई धर्मशाला की सील तोड़े जाने पर विवाद हो गया है. स्थानीय लोगों के विरोध के चलते निगम के दस्ता को बैरंग लौटना पड़ा. डिप्टी कमिश्नर का कहना भारी पुलिस बल के साथ दोबारा सील लगाएंगे.

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोनी रोड स्थित राठी मिल कंपाउंड (Rathi Mill Compound) में अवैध रूप से बनी जैन धर्मशाला पर लगाई गई EDMC की सील को तोड़ दिए जाने से विवाद खड़ा हो गया है. उक्त इमारत को सील करने पहुंचे निगम के दस्ते को विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा. इस पूरे मामले पर शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि राठी मिल कंपाउंड (Rathi Mill Compound) में अवैध रूप से बनाई धर्मशाला को पुलिस बल की मौजूदगी में पुन: सील किया जाएगा.

शाहदरा नॉर्थ जोन के डीसी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि राठी मिल की जिस जगह पर अवैध निर्माण किए गए हैं, वह असल में औद्योगिक जगह है. जहां किसी भी तरह की रिहायशी जगह नहीं बनाई जा सकती है.

राठी मिल कंपाउंड में अवैध धर्मशाला

ये भी पढ़ें : जुए का अड्डाः गली के कोने पर बैठा शख्स पुलिस काे देखते ही घंटी बजा कर देता था अलर्ट

डीसी ने बताया कि सात साल पहले साल 2014 में यह बिल्डिंग अवैध (illegal dharamshala) रूप से बनाई गई थी, लेकिन न जाने किन कारणों के चलते इस निर्माण को सील नहीं किया गया. पूरी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाती है. पहले नोटिस दिया जाता है फिर कानून व्यवस्था का ख्याल रखते हुए पुलिस टीम को साथ लेकर कार्रवाई की जाती है. अवैध निर्माण को तोड़ा जाता है. कई बार लोग नियमों की अवहेलना करते हुए फिर से बना लेते हैं. गलत काम करने वाले अपने हाथ में कानून ले लेते हैं जोकि ठीक नहीं है. हमने यह अवैध निर्माण सील किया था, आगे भी करेंगे, इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.