ETV Bharat / city

जुए का अड्डाः गली के कोने पर बैठा शख्स पुलिस काे देखते ही घंटी बजा कर देता था अलर्ट

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 10:25 PM IST

जिले के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि मानसरोवर पार्क की लाल बाग झुग्गियों में रहने वाला कमलेश जुए का अड्डा चला रहा है. एसआई प्रशांत और सचिन की देखरेख में बनी टीम ने मानसरोवर पार्क थाने के एसएचओ प्रशांत यादव की मदद से छापेमारी की.

जुए का अड्डा
जुए का अड्डा

नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस ने मानसरोवर पार्क इलाके में चल रहे एक जुए के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे 87 हजार रुपये कैश, पर्चियां और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं.

शाहदरा जिला के डीसीपी आर.साथिया सुंदरम ने बताया कि मास्टरमाइंड की शिनाख्त कमलेश कुमार (34) के तौर पर हुई है. वह मानसरोवर पार्क के लाल बाग झुग्गियों का रहने वाला है. जिले के स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि मानसरोवर पार्क की लाल बाग झुग्गियों में रहने वाला कमलेश जुए का अड्डा चला रहा है. एसआई प्रशांत और सचिन की देखरेख में बनी टीम ने मानसरोवर पार्क थाने के एसएचओ प्रशांत यादव की मदद से छापेमारी की.

मानसरोवर पार्क इलाके में चल रहे जुए के रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया.
मानसरोवर पार्क इलाके में चल रहे जुए के रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया.

ये खबर भी पढ़ेंः हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट, देखिए वीडियो

मौके से आठ आरोपियों को दबोच लिया गया. कैश और सट्टा चलाने का सामान बरामद किया गया. पुलिस को मौके से एक घंटी भी मिली, जिसका इस्तेमाल गली के कोने पर बैठा एक शख्स उस समय करता था जब पुलिस आसपास होती थी. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि कमलेश कुमार जुए के अड्डे का मालिक है.

ये खबर भी पढ़ेंः दाे ड्रग पैडलर और चाेरी के माेबइल इस्तेमाल करने वाले चार लाेग गिरफ्तार

वह तीन मुंशियों संजय कुमार, नितिन और मिथुन के जरिए इस धंधे को चला रहा था. पुलिस को मौके से चार पंटर्स मनोज, अजय, प्रमोद और करण मिले. आरोपी कमलेश के खिलाफ पहले से मानसरोवर पार्क थाने में गैंबलिंग एक्ट के तीन मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.