ETV Bharat / city

दाे ड्रग पैडलर और चाेरी के माेबइल इस्तेमाल करने वाले चार लाेग गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 10:31 PM IST

बाबा हरिदास नगर पुलिस और कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस ने अलग अलग मामलाें में छह लाेगाें काे गिरफ्तार किया है.बाबा हरिदास नगर पुलिस ने गांजे की बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई की थी. कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस ने माेबाइल चाेरी के चार मामले सुलझाने का दावा किया.

पुलिस
पुलिस

नई दिल्लीः बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने ड्रग्स पैडलिंग (drugs paddling ) में लिप्त दाे बदमाशाें को गिरफ्तार किया है. द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार बाबा हरिदास नगर इलाके के सासी मोहल्ला, अनाज मंडी में शराब तस्करी और गांजे की बिक्री की शिकायत मिल रही थी.

इसके बाद एसीपी नजफगढ़ ने एसएचओ बाबा हरिदास नगर और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिल इलाके में कई जगहाें छापेमारी की. इस दाैरान दाे बदमाशाें को गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान धरमपुरा, नजफगढ़ के विनोद कुमार और इंदिरा मार्केट के वीरेंद्र के रूप में हुई है.

पढ़ेंः बिंदापुर में हरियाणा से शराब लेकर आ रहा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने विनोद के पास से दाे किलो 710 ग्राम गांजा और वीरेंद्र के पास से तीन किलो 240 ग्राम गांजा, 107 ग्राम चरस और 6 लाख कैश बरामद किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस धंधे में काैन काैन लिप्त है इसकी जांच की जा रही है.


कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस ने चाेरी का माेबाइल खरीदने वाले चार लाेगाें काे पकड़ाः

कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस ने चाेरी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे चार लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान उत्तर प्रदेश, हरदोई के राजकुमार, मथुरा के लक्ष्मी नारायण, बदायूं के गुड्डू और बरेली के माे. फईम के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास मोबाइल फाेन बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल चोरी के चार अलग-अलग मामलों की जांच में इनलाेगाें काे पकड़ा गया.

डीसीपी मेट्रो, जितेंद्र मणि ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से चार मामलों का खुलासा हुआ है. कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस ने अप्रैल महीने में मोबाइल चोरी की तीन और जुलाई में मिली एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. जांच के लिए एसएचओ संजीव वर्मा के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल चरण सिंह और कॉन्स्टेबल अब्दुल हसन की टीम को लगाया गया था.

पढ़ेंः मालिक की कार से साढ़े चार लाख कैश चुराकर फरार, पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा


पुलिस चारों मोबाइल के आईएमईआई नम्बर को टेक्निकल सर्विलांस पर लगा कर ऑब्जरवेशन कर रही थी. कुछ समय बाद जब ये फोन नए नम्बरों के साथ एक्टिव हुए तो पुलिस ने उन नम्बरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड से उसका करेंट लोकेशन पता किया. यूपी के अलग-अलग इलाकों में छपेमारी कर चाराें को हिरासत में ले लिया.

शुरुआती पूछताछ में उन्होंने मोबाइल के होने से मना कर दिया, लेकिन जब पुलिस टीम ने सख्ती बरती तो उन्होंने बताया कि किसी अंजान व्यक्ति से मोबाइल खरीदा था. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन्हें मोबाइल बेचने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.