ETV Bharat / city

उत्तर पूर्वी दिल्ली: खजूरी खास इलाके में घर की छत गिरने से एक बच्ची की मौत

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 2:08 PM IST

girl died in roof of old house in Khajuri Khas area of North East Delhi
उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके का मामला

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी खास इलाके में पुराने मकान की छत गिरने से एक 3 साल की बच्ची की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची फायर और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया बहराल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी खास इलाके में पुराने मकान की छत गिरने से एक 3 साल की बच्ची की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिवार सदमे में है, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना सुबह 9:00 बजे की है. बता दें कि पड़ोसियों के अनुसार यह मकान सीपी सिंह का है जो अपने परिवार के साथ यहां रहता है. पड़ोसियों के अनुसार यह मकान काफी पुराना था और इस मकान के मालिक सीपी सिंह तीसरी मंजिल डालने की तैयारी कर रहे थे.

बता दें कि मकान की छत पर तीसरी मंजिल बनाने का मटेरियल मजदूरों द्वारा चढ़ाया जा रहा था. जिसके चलते मकान की छत पर वजन हो जाने से यह हादसा हो गया जिसके चलते 3 साल की बच्ची मलबे में दब गई और उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

हादसा इतना भयानक था कि दूसरी मंजिल की छत पहली मंजिल को तोड़ती हुई जमीन पर आ गिरी गनीमत यह रही कि परिवार के बाकी लोग दूसरे हिस्से में कार्य कर रहे थे. पिछले हिस्से की यह छत गिरी थी जिसके चलते बाकी लोग सकुशल बच गए मौके पर पहुंची फायर और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया बहराल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.