ETV Bharat / city

गाजीपुर मंडी में दिल्ली के बाहर से आकर आतंकी ने रखा था बम !

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 1:52 PM IST

गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi News) में रखे गए इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Device) के मामले में पुलिस को आरोपी आतंकी के बारे में कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस की जांच से ऐसा लगता है कि यहां पर बम रखने वाला आतंकी दिल्ली के बाहर से आया था.

delhi update news in hindi
गाजीपुर मंडी बम मामले में दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली : गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi News) में रखे गए इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Device) के मामले में 10 दिन बाद भी पुलिस (Delhi Police News) के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है. हालांकि पुलिस की जांच से ऐसा लगता है कि यहां पर बम रखने वाला आतंकी दिल्ली के बाहर से आया था. पुलिस का मानना है कि यूपी या पंजाब से आकर उसने इस बम को मंडी में रखा और फिर वहां से फरार हो गया. 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) खंगालने के बावजूद पुलिस को आरोपी आतंकी के बारे में कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है.


जानकारी के अनुसार, बीते 14 जनवरी को गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi News) में एक बैग के अंदर से आईडी बरामद हुआ था. समय रहते वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी थी, जिसकी वजह से एनएसजी इस बम को डिफ्यूज करने में कामयाब रही. इस बम में लगभग तीन किलो विस्फोटक रखा गया था, जिससे वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी. इस पूरे घटना को लेकर एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच स्पेशल सेल द्वारा ही की जा रही है. घटना के दस दिन बाद भी इस मामले में स्पेशल सेल के हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. अभी तक यह भी पता नहीं चल सका है कि इस हमले के पीछे कौन शामिल था.

मामले की जांच से जुड़े हुए सूत्रों ने बताया कि अभी तक की जांच से यह पता लगा है कि यहां पर बम दिल्ली के बाहर से लाकर लगाया गया है. यह माना जा रहा है कि यूपी या पंजाब से आकर आतंकी ने इस बम को गाजीपुर मंडी में रखा. गाजीपुर मंडी यूपी के पास लगता हुआ क्षेत्र है. यही वजह है कि गाजीपुर मंडी को ब्लास्ट के लिए चुना गया था. पुलिस का मानना है कि गाजीपुर मंडी में आतंकी अगर पंजाब से आया तो वह पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते वहां पहुंचा और अगर वह यूपी से आया होगा तो वह गाजियाबाद बॉर्डर के रास्ते वहां दाखिल हुआ. इन दोनों ही रूट पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को लगातार पुलिस खंगाल रही है. लेकिन अभी तक आतंकी के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है.

ये भी पढ़ें : 'एक मौका केजरीवाल को' कैंपेन चलाएगी आप सरकार

पुलिस इसलिए भी आतंकी के बाहर से आने की बात मान रही है क्योंकि बम में 11:40 बजे का टाइम विस्फोट के लिए सेट किया गया था. यहां पर बम 10:15 बजे से पहले रख दिया गया था. आमतौर पर बम प्लांट करने वाला आतंकी कभी भी ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट का समय ब्लास्ट के लिए रखता है. लेकिन यहां पर 1 घंटे से भी ज्यादा के बाद का समय सेट किया गया था. इसलिए अभी पुलिस का मानना है कि यह आतंकी दिल्ली के बाहर से आया था और वह गाजीपुर मंडी समय से पूर्व ही पहुंच गया. इस वजह से ही वह जल्दी वहां पर बम लगाकर चला गया था. हालांकि यह अभी पुलिस का केवल अनुमान है. आतंकी के पकड़े जाने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी.

दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा एजेंसियां भी आतंकी हमले के इस प्रयास को लेकर छानबीन में जुटी हुई है. खुफिया विभाग भी अपने स्तर पर जानकारी जुटाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस साजिश के पीछे कौन सा आतंकी संगठन शामिल था. इसके लिए दिल्ली पुलिस अपने खुफिया तंत्र एवं टेक्निकल सर्विलेंस की मदद ले रही है. पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द इस साजिश का पर्दाफाश करने में कामयाब रहेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.