ETV Bharat / city

'एक मौका केजरीवाल को' कैंपेन चलाएगी आप सरकार

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 1:14 PM IST

दिल्ली के जरिए देश को साधने की कोशिश में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब 'एक मौका केजरीवाल को' कैंपेन का एलान किया है. इसमें उन्होंने दिल्ली वालों से अपील की है कि सभी दिल्ली वाले अपना वीडियो बनाएं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर ये बताएं कि उन्हें दिल्ली का कौन सा काम पसंद आया.

ek mauka kejriwal ko campaign announced in delhi
ek mauka kejriwal ko campaign announced in delhi

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'एक मौका केजरीवाल को' कैंपेन का (Ek mauka kejriwal ko campaign launched) लॉन्च किया. यह कैंपन है तो दिल्ली वालों के लिए लेकिन इसका मकसद चुनावी मैदान में उन राज्यों को साधना है, जहां विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इनमें आम आदमी पार्टी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही है, जबकि उत्तर प्रदेश में भी जीत की कोशिश में पीछे नहीं है.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रचार के लिए अनोखे तरीके निकाल रही हैं. दरअसल इस बार कोविड-19 की वजह से अभी रैली पर रोक है. वहीं इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव प्रचार का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. केजरीवाल ने दिल्ली वालों से अपील की है कि सभी दिल्ली वाले अपना वीडियो बनाएं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर ये बताएं कि उन्हें दिल्ली का कौन सा काम पसंद आया. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में इतना काम ईमानदारी से इसलिए कर सके क्योंकि दिल्ली वालों ने उन्हें मौका दिया. अब वे अपना वीडियो बनाएं और उसे न केवल सोशल मीडिया पर वायरल करें, बल्कि उन लोगों को भी भेजें जो उनके जानने वाले उन राज्यों में रहते हैं और उनसे आम आदमी पार्टी को एक मौका देने को कहें. साथ ही उन्होंने कहा कि जिसका वीडियो सबसे ज्यादा शेयर और लाइक किया जाएगा, ऐसे 50 व्यक्तियों के साथ वे चुनाव के बाद डिनर करेंगे.

दिल्ली वाले दूसरे राज्यों को बताएंगे क्यों चुनें केजरीवाल.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 'एक मौका केजरीवाल को' कैंपेन लॉन्च किया (Ek mauka kejriwal ko campaign launched) है. इस कैंपेन के जरिए उन्होंने दिल्ली वासियों से आम आदमी पार्टी के दिल्ली में किए गए विकास कार्यों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी पर लगातार तीसरी बार विश्वास जताया है. दो बार प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज कराई है. दिल्ली में जिस तरीके से विकास कार्य हो रहे हैं. देश के अन्य राज्यों में लोग चाह रहे हैं इस तरीके से विकास के कार्य हों. ऐसे में दिल्ली में हुए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है.

साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी चार राज्य में चुनाव लड़ रही है. ऐसे में इन चार राज्यों में दिल्ली में रह रहे जिस भी व्यक्ति के परिजन रहते हैं. वह उन्हें दिल्ली में हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में विकास कार्यों से अवगत कराए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली के स्कूल विश्वस्तरीय बने हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के साथ हर इलाके में मोहल्ला क्लीनिक बनाया गया है. आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Jan 24, 2022, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.