ETV Bharat / city

प्रेम नगर थाना इलाके में हुई हत्या मामले में दो नाबालिग समेत 4 लोग पकड़े गए

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 8:59 AM IST

प्रेम नगर थाना
Four people including two minors in custody in Prem Nagar police station area

दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में देर रात 2 अलग अलग घटनाओं में Rohini जिला की पुलिस टीम ने प्रेम नगर थाना इलाके में हुई घटना में दो नाबालिग समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और बाकी की तालाश जारी है.

दिल्ली के रोहिणी जिला के अंतर्गत Prem Nagar थाना इलाके में बुधवार देर रात हुई हत्या के मामले में रोहिणी जिला पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम वारदात के चंद घंटों के अंदर ही आरोपियों की तालाश शुरू कर दो नाबालिग समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है.

प्रेम नगर थाना इलाके में हुई हत्या में चार लोगों को हिरासत में लिया

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त के अनुसार इस मामले में 2 नाबालिग सहित 7 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

इसी जांच के दौरान पुलिस ने ये सफलता हासिल करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा शेष 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है ताकि जल्द से जल्द इन लोगों तक दबिश दी जा सके.

ये भी पढ़ें-3 साल बाद गिरफ्तार हुआ वांटेड, दिल्ली और हरियाणा पुलिस को थी तलाश

गौरतलब है कि बुधवार रात को एक बर्थडे पार्टी के दौरान जल्दी केक कटवाने को लेकर कुछ युवकों में आपस में कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ा कि वहां मौजूद लड़कों ने चाकू से दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे युवक को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है.

ये भी पढ़ें-सिविल डिफेंस में काम करने वाली लड़की की संदिग्ध मौत, बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप

फिलहाल पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और जल्द ही बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें-हत्या और दंगा कराने का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

Last Updated :Aug 17, 2021, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.