ETV Bharat / city

विदेश मंत्रालय ने कहा- गलवान पर मीडिया रिपोर्ट गलत पढ़िये TOP 10 @ 9 pm में

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:58 PM IST

TOP 10 @ 9 pm
TOP 10 @ 9 pm

रात नाै बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. दिल्ली और आसपास इलाकों में बीते दिनों हुई बारिश से तापमान और गिर गया. दिल्ली के लगभग दाे हजार से ज्यादा मंदिरों में बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की (Worship for the long life of Prime Minister in Delhi) कामना के लिए महामृत्युंजय मंत्र जाप कर DDMA की गाइडलाइन का उल्लंघन किया और मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब विवादों में क्याें हैं...

  • दिल्ली में 24 घंटे में 15 हज़ार से ज्यादा नए कोरोना केस

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 15 हजार नए कोरोना केस (new corona cases reported in delhi) आए हैं. संक्रमण दर 15.34 फीसदी (Corona infection rate in delhi) पहुंच गई है.

  • दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी सर्दी, अलाव के सहारे कट रहा है लोगों का दिन

दिल्ली और आसपास इलाकों में बीते दिनों हुई बारिश से तापमान और गिर गया है. हाड़ कंपाऊ ठंड के बीच दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक और मेकैनिक समेत तमाम लोग अलाव के सहारे दिन काटने को मजबूर हैं.

  • DDMA के निर्देशों का बीजेपी नेताओं ने किया उल्लंघन, मंदिरों में महामृत्युंजय मंत्र का जाप

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण डीडीएमए ने मंदिरों में आम लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन, इसके बाद भी दिल्ली के लगभग दाे हजार से ज्यादा मंदिरों में बीजेपी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की (Worship for the long life of Prime Minister in Delhi) कामना के लिए महामृत्युंजय मंत्र जाप किया.

  • covid and five state elections : निर्वाचन आयोग ने कानून व्यवस्था और कोरोना स्थिति की समीक्षा की

कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली में ऑड-ईवन के बाद वीकेंड कर्फ्यू भी थोप दिया गया है. जिसका व्यापारी विरोध करने लगे हैं. व्यापारी सरकार से सवाल पूछने लगे हैं, कि क्या चुनावी रैलियों व जनसभाओं से कोरोना नहीं फैलता है, जो सिर्फ दुकानों को ही बंद कराया जा रहा है. रैलियों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही है.

  • Chinese soldiers in Galwan : विदेश मंत्रालय ने कहा- गलवान पर मीडिया रिपोर्ट गलत, भारत चौकस

लद्दाख की गलवान घाटी में चीन का दावा (galwan valley chinese claim) एक बार फिर झूठा साबित हुआ है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों का कथित वीडियो (Galwan Valley alleged Chinese soldiers) भ्रामक है. इसके अलावा पैंगोंग त्सो झील पर चीन के पुल निर्माण और चीनी दूतावास की ओर से लिखे गए पत्र पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि गत 60 वर्षों से चीन का अवैध कब्जा है, भारत ने इस तरह के अवैध कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया.

  • SAARC summit : पाक के निमंत्रण पर विदेश मंत्रालय ने कहा, आम सहमति नहीं बनी

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सार्क शिखर सम्मेलन (SAARC Summit) के लिए कोई आम सहमति नहीं बनी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि सार्क सम्मेलन का आयोजन का रास्ता साफ हो, ऐसे कोई संकेत नहीं हैं.

  • कांग्रेस के 'तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा' पर रक्षा मंत्री का पलटवार, कहा- हम 10 बार मुख्यमंत्री बदलें, हमारी मर्जी

बीजेपी पर कांग्रेस का निशाना इस बात को लेकर रहता है कि उन्होंने एक ही कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बदले. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कांग्रेस को जवाब दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने कभी किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव नहीं लड़ा. पार्टी का मुख्यमंत्री बदलना हमारा अंदरूनी मामला है. हम तीन क्या 10 मुख्यमंत्री बदलें, हमारी मर्जी. बता दें कि इससे पहले तीन जनवरी को कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उत्तराखंड चुनाव के लिए थीम सॉन्ग- तीन तिगाड़ा- काम बिगाड़ा लॉन्च किया था.

  • पूर्व CM हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, बोला- 'जय श्रीराम बोलो नहीं तो मार दूंगा'

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Former Uttarakhand CM Harish Rawat) के कार्यक्रम में एक शख्स मंच पर चाकू लेकर पहुंच गया. गनीमत ये रही कि उसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

  • महिला के बालों में थूकने वाले वीडियो से बुरे फंसे जावेद हबीब, पीड़िता ने बताई आपबीती

सेमीनार में महिला के बाल में थूककर हेयर कटिंग करने वाले वीडियो वायरल होने के बाद मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब विवादों में आ गए हैं. अब वह पीड़ित महिला भी सामने आ गई है. उसने दावा किया है कि जावेद हबीब ने उनके साथ सार्वजनिक तौर पर दुर्व्यवहार किया.

  • सुनो सरकार..! दरक रही तिहाड़ की दीवार

तिहाड़ जेल का नाम सुनते ही एक जमाने में खूंखार अपराधियों की रूह कांप जाती थी. देश ही नहीं एशिया की सबसे बड़ी और सुरक्षित कहे जानी वाली तिहाड़ जेल इन दिनों अपनी अराजक स्थितियों के लिए फिर सुर्खियों में है. कैदियों की आत्महत्याएं, गैंगवार, हत्या लेकर कई राज्यों में अपराधियों के नेटवर्क का गढ़ बन रहा है तिहाड़. मानवाधिकार आयोग, हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की सख्त टिप्पणियों के बाद भी तिहाड़ की अराजकता नहीं टूट रही. अक्सर हो रही ऐसी घटनाओं से यह महसूस होता है कि एक जमाने में अपनी सुरक्षा और अनुशासन के लिए विख्यात रही तिहाड़ जेल कहीं व्यवस्थागत नाकामियों की बस एक इमारत तो बनकर नहीं रह गई. तिहाड़ के हालात पर पढ़िए दिल्ली स्टेट एडिटर विशाल सूर्यकांत का यह आलेख…

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.