ETV Bharat / city

दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी सर्दी, अलाव के सहारे कट रहा है लोगों का दिन

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:32 PM IST

दिल्ली और आसपास इलाकों में बीते दिनों हुई बारिश से तापमान और गिर गया है. हाड़ कंपाऊ ठंड के बीच दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक और मेकैनिक समेत तमाम लोग अलाव के सहारे दिन काटने को मजबूर हैं.

temperature-dropped-due-to-rain-in-delhi-and-its-surrounding-areas
temperature-dropped-due-to-rain-in-delhi-and-its-surrounding-areas

नई दिल्ली : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते दिन हुई बारिश के बाद ठंड बेतहाशा बढ़ गई है. हालात ये हो गए हैं, कि लोग अलाव के सहारे दिन काट रहे हैं. ठंड के चलते हाथ-पांव सुन्न पड़ने लगे हैं, जिससे दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हुई है. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, रिक्शा चलाने वाले और मेकैनिक का काम करने वाले इस हाड़ कंपाती ठंड में कामकाज छोड़कर अलाव तापते देखे गए.



ठंड बढ़ने के बाद लोग लगातार आग तापकर खुद को ठंड से बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस जबरदस्त सर्दी में लोगों के हाथ-पांव काम नहीं कर रहे हैं. ज्यादातर लोग घरों में दुबके नजर आए, जबकि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और रिक्शा चलाने वाले सड़कों के किनारे अलाव तापते नजर आए. इस भीषण ठंड में निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था भी कम ही नजर आ रही है.

दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी सर्दी, अलाव के सहारे कट रहा है लोगों का दिन

इसे भी पढ़ें : ठंड में ठिठुर रहे हैं दिल्ली के ई-रिक्शा चालक

एक मोटर मेकैनिक ने दुकान के बाहर कुछ लकड़ियां और कागज जलाया तो तापने वाले वहां पहुंच गए. इन मजदूरों का कहना है कि इस हाड़ कंपाती ठंड में हाथ काम नहीं कर रहा है. ऐसे में काम मिले भी तो उसे करना मुश्किल है. ऐसे हालात में आखिर घर कैसे चलेगा. फिर भी परिवार की खातिर तकलीफ सहकर भी काम करना ही पड़ता है. ग्राहक जब आते हैं तो वो काम पर लग जाते हैं. इस ठंड में हर दिन कमाने और खाने वाले लोग घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं. इसलिए इन ठंड में घर के अंदर हीटर और बाहर आग ही सहारा है.

temperature dropped due to rain in Delhi and its surrounding areas.
दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी सर्दी, अलाव के सहारे कट रहा है लोगों का दिन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.