ETV Bharat / city

होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या है बदला top 10 @ 3 PM में

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:08 PM IST

top 10 @ 3 PM
top 10 @ 3 PM

देश और दिल्ली की तीन बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को हल्के और बिना लक्षण वाले कोविड-19 मामलों को होम आइसोलेशन से संबंधित दिशा-निर्देशों में क्या संशोधन किये हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है. पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियाें काे (Narendra Modi Ferozepur rally Cancelled) क्याें रद्द करनी पड़ी.

  • सरकार ने जारी की होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या है बदला

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को हल्के और बिना लक्षण वाले कोविड-19 मामलों को होम आइसोलेशन से संबंधित दिशा-निर्देशों में संशोधन किया.

  • दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर, आज आ सकते हैं 10 हजार केस: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के नए केस रोजाना बढ़ रहे हैं. आज दिल्ली में 10 हजार केस आ सकते हैं. दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है.

  • राजनाथ सिंह को सौंपी गई CDS बिपिन रावत के हेलिकाप्टर क्रैश की जांच रिपोर्ट

CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकाप्टर हादसे की जांच रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आज सौंप दी गई है. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था.

  • दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है. राजधानी में सुबह से ही बारिश हो रही है.उत्तरांखंड में हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है.

  • उत्तम नगर मुठभेड़ पर उठ रहे सवाल, अदालत से मिली आरोपी को जमानत

दिल्ली के नजफगढ़ स्थित मित्तल स्वीट हाउस पर बीते अक्टूबर माह में फायरिंग के मामले में पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया था कि रोहित गहलोत के इशारे पर उन्होंने गोली चलाई थी. लेकिन अदालत ने उसे मामले में जमानत दी थी, जिसमें पुलिस ने उसे वांछित दिखाया था. अब उत्तम नगर मुठभेड़ के मामले में भी आरोपी रोहित गहलोत को अदालत ने जमानत दे दी है.

  • तिहाड़ के बाद अब मंडोली जेल पहुंचा कोरोना, एक कैदी हुआ संक्रमित

तिहाड़ और मंडली जेल के कैदी भी कोरोना संक्रमित होने लगे हैं और धीरे-धीरे उनकी संख्या भी बढ़ने लगी है. तिहाड़ के साथ मंडोली जेल के कुल छह कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से तिहाड़ के पांच और मंडोली जेल के एक कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

  • PM Modi rallies cancelled : पंजाब के फिरोजपुर और लखनऊ की जनसभाएं रद्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां रद्द (Modi rallies Cancelled) कर दी गई हैं. पंजाब के फिरोजपुर में मोदी का कार्यक्रम (Narendra Modi Ferozepur rally Cancelled) कुछ कारणों से स्थगित करना पड़ा है. इसके अलावा पीएम मोदी की लखनऊ जनसभा भी रद्द (Modi lucknow rally Cancelled)कर दी गई है. नौ जनवरी को लखनऊ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होना था. पंजाब के फिरोजपुर में कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्टेज से मंडाविया ने कहा, 'कुछ कारणों से'(due to some reasons) पीएम मोदी की जनसभा रद्द कर दी गई है.

  • 'बुली बाई' ऐप मामले में तीन लोग गिरफ्तार, तलाश जारी : मुंबई पुलिस आयुक्त

मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले (Mumbai Police Commissioner Hemant Nagrale)ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ‘बुली बाई’ ऐप मामले ( Bulli Bai app case) में तीन लोग गिरफ्तार, हम इसमें शामिल और लोगों की तलाश कर रहे हैं.

  • Bulli Bai App: आखिर क्या है ये 'Bulli Bai', जिसपर देशभर में मचा है बवाल

इन दिनों Bulli Bai टीवी न्यूज़ से लेकर अखबारों तक की सुर्खियों में छाया हुआ है. आखिर क्या है ये बुल्ली बाई जिसपर देशभर में बवाल मचा हुआ है. जानने के लिए पढ़ें.

  • पालतू कुत्ते ने लड़की को भगा-भगाकर काटा, मालकिन गिरफ्तार

चेन्नई में एक पालतू कुत्ते के हमले (Attack of a pet dog in Chennai) में नौ साल की बच्ची को गंभीर चोटें (Nine-year-old girl injured in dog attack) आई हैं. दरअसल, पालतू कुत्ते को उस पर भौंकता देख घर के बाहर खेल रही बच्ची भागने लगी. कुत्ता भी उसके पीछे भागा और जैसे ही बच्ची गिर पड़ी, उस पर कुत्ते ने हमला (pet dog attacked girl) कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.