ETV Bharat / city

मेट्रो फेज-4 कॉरिडोर की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुकुंदपुर डिपो का विस्तार

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:56 PM IST

Updated : May 1, 2022, 5:50 PM IST

दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो अपने फेज-4 के दो आगामी कॉरिडोरों मजलिस पार्क से मौजपुर ( पिंक लाइन का विस्तार ) और जनकपुरी पश्चिम से आर.के.आश्रम मार्ग ( मेजैंटा लाइन का विस्तार ) की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मुकुंदपुर डिपो की क्षमता विस्तार कर रही है. फेज़-4 के सेक्शनों के लिए DMRC ने नए डिपो के लिए अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण करने के बजाय वर्तमान डिपो के विस्तार का निर्णय लिया है.

नई दिल्ली: मुकुंदपुर डिपो की कुछ स्टेबलिंग लाइनों का और विस्तार किया जाएगा. ट्रेनें खड़ी करने और अनुरक्षण कार्यों के लिए कुछ और स्टेबलिंग लाइनें जोड़ी जाएंगी. इस समय मुकुंदपुर डिपो में 24 स्टेबलिंग लाइनें हैं. इनमें से 11 लाइनों की लंबाई बढ़ाई जा रही है, जिनका इस्तेमाल पिंक लाइन के स्टॉक की मरम्मत और ट्रेनें खड़ी करने के लिए किया जाएगा. जबकि, शेष 13 स्टेबलिंग लाइनों का उपयोग मेजैंटा लाइन की ज़रूरतों के लिए किया जाएगा.

इसके अलावा पहले से संचालित मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन ( पिंक लाइन ) पर 06 नई एलिवेटिड स्टेबलिंग लाइनें तैयार की जाएंगी. ये एलिवेटिड स्टेबलिंग लाइनें डिपो के बोझ को कम करेंगी और इन स्टेबलिंग लाइनों के संचालित हो जाने पर ट्रेन इंडक्शन टाइम में कमी आएगी. ये लाइनें मेजैंटा लाइन के जसोला विहार, शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन पर निर्मित एलिवेटिड स्टेबलिंग लाइनों के समान होंगी. मुकुंदपुर डिपो के अलावा, सरिता विहार और अजरौंदा स्थित मौजूदा डिपो में भी अतिरिक्त सुविधाओं के साथ विस्तार कार्य किए जा रहे हैं, ताकि फेज़-4 की सिल्वर लाइन ( दिल्ली एरोसिटी से तुगलकाबाद ) और पहले से संचालित वॉयलेट लाइन ( लाइन-6 – कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह ) को सपोर्ट दिया जा सके.

इन नवीन कार्यों के द्वारा दिल्ली मेट्रो का प्रयास है कि नए डिपो के निर्माण और फेज़-4 कॉरिडोरों के लिए सुविधाओं हेतु अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण से बचा जा सके. इसके बजाय बढ़ी हुई क्षमता के साथ विद्यमान संसाधनों का पूर्ण उपयोग किया जाएगा. इससे एक्सपेंस और मैनपावर की आवश्यकता में कमी आएगी. डिपो में किए जाने वाले विस्तार कार्यों में पिंक और मेजैंटा लाइनों के लिए नए टेस्ट ट्रैक भी शामिल होंगे.

डिपो के विस्तार हेतु अधिकांश कलपुर्जों के लिए टेंडर पहले ही सौंपी जा चुकी हैं. मुकुंदपुर डिपो में पुनरुद्धार सुविधा का वर्ष 2024 के अंत तक ऑपरेशनल होना संभावित है. फेज़-4 के तहत, तीन कॉरिडोरों अर्थात् मजलिस पार्क से मौजपुर (12.31 कि.मी.), जनकपुरी पश्चिम से आर.के.आश्रम मार्ग (29.26 कि.मी.) और दिल्ली एरोसिटी से तुगलकाबाद (23.62 कि.मी.) की नई लाइनों पर दिल्ली मेट्रो द्वारा लगभग 65 कि.मी. लंबी नई लाइनें जोड़ी जा रही हैं. इन कॉरिडोरों पर निर्माण कार्य जारी है. दिल्ली मैट्रो कॉरपोरेट के कम्युनिकेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर अनुज दयाल ने इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारी मीडिया को शेयर किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :May 1, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.