ETV Bharat / city

9 अप्रैल को मनाई जाएगी दुर्गाष्टमी, दिन में कभी भी कर सकते हैं पूजा

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:06 AM IST

नवरात्रि के आठवें दिन माता के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है. इस साल अष्टमी तिथि शनिवार यानि 9 अप्रैल को पड़ रही है. इस दिन कन्या पूजन के साथ हवन करके व्रत पारण किया जा सकता है. अष्टमी तिथि के महत्व के बारे में जानेंगे ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास से और जानेंगे कि कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है.

ETV BHARAT DHARMA on Durgashtami
ETV BHARAT DHARMA on Durgashtami

नई दिल्ली: नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा की विशेष पूजा का विधान है. इस बार यह शनिवार 9 अप्रैल को है. अष्टमी तिथि देवी महागौरी का दिन है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी विशेष दिन होते हैं. इन दिनों में कन्या पूजन और देवी को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा और हवन करवाए जाते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि मार्कंडेय पुराण में अष्टमी तिथि को देवी पूजा का महत्व बताया गया है. जिसके मुताबिक अष्टमी पर देवी पूजा करने से हर तरह की परेशानी दूर हो जाती है और घर में कभी दरिद्रता भी नहीं आती. नवरात्रि में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है. इस साल चैत्र नवरात्रि पर एक भी तिथि का क्षय न होने के कारण नवरात्रि नौ दिनों की पड़ रही है. जिसके कारण इस साल अष्टमी 9 अप्रैल को मनाई जाएगी. कुछ लोग अष्टमी तिथि को ही कन्या पूजन के साथ व्रत पारण करते हैं. जबकि कुछ लोग राम नवमी के दिन कन्या पूजन करके व्रत पारण करते हैं.

अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा : नवरात्रि के आठवें दिन को अष्टमी तिथि कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा का विधान है. इस साल अष्टमी तिथि शनिवार 9 अप्रैल को पड़ रही है. इस दिन कन्या पूजन के साथ हवन करके व्रत पारण किया जा सकता है.

शुभ मुहूर्त : शुक्ल पक्ष अष्टमी 08 अप्रैल को रात 11:05 मिनट से शुरू होगी, जो कि 10 अप्रैल को सुबह 01:24 मिनट पर समाप्त होगी. अभिजीत मुहूर्त 09 अप्रैल को दोपहर 12:03 मिनट से 12:53 मिनट तक रहेगा. अमृत काल 09 अप्रैल को सुबह 01:50 मिनट से 03:37 मिनट तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:39 मिनट से सुबह 05:27 मिनट तक रहेगा.

कन्या पूजन मुहूर्त : चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को दिन का शुभ मुहूर्त 11:58 मिनट से 12:48 मिनट तक है. इस समय कन्या पूजन किया जा सकता है.

कन्या पूजन : किसी कारण से इस दिन कन्या पूजन न भी कर पाएं तो बाद में भी किया जा सकता है. इसके लिए अष्टमी पर कन्या पूजन का संकल्प लें. जिसमें इस बात का जिक्र करें कि आने वाली किसी भी अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन करेंगे. किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर कन्या का पूजन कर भोजन करवाया जाए तो देवी प्रसन्न होंगी. साथ ही इस अष्टमी पर किसी भी जरूरतमंद को खाना खिलाया जा सकता है.

कन्या और देवी के शस्त्रों की पूजा : अष्टमी को विविध प्रकार से मां शक्ति की पूजा करें. इस दिन देवी के शस्त्रों की पूजा करनी चाहिए. इस तिथि पर विविध प्रकार से पूजा करनी चाहिए और विशेष आहुतियों के साथ देवी की प्रसन्नता के लिए हवन करवाना चाहिए. इसके साथ ही 9 कन्याओं को देवी का स्वरूप मानते हुए भोजन करवाना चाहिए. दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा को विशेष प्रसाद चढ़ाना चाहिए. पूजा के बाद रात्रि को जागरण करते हुए भजन, कीर्तन, नृत्यादि उत्सव मनाना चाहिए.

अष्टमी है जया तिथि : ज्योतिष में अष्टमी तिथि को बलवती और व्याधि नाशक तिथि कहा गया है. इसके देवता शिवजी हैं. इसे जया तिथि भी कहा जाता है. नाम के अनुसार इस तिथि में किए गए कामों में जीत मिलती है. इस तिथि में किए गए काम हमेशा पूरे होते हैं. अष्टमी तिथि में वो काम करने चाहिए जिसमें विजय प्राप्त करनी हो. शनिवार को अष्टमी तिथि का होना शुभ माना जाता है. वहीं श्रीकृष्ण का जन्म भी अष्टमी तिथि पर ही हुआ था.

महत्व : अष्टमी तिथि पर अनेक प्रकार के मंत्रों और विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. इस दिन मां दुर्गा से सुख, समृद्धि, यश, कीर्ति, विजय, आरोग्यता की कामना करनी चाहिए. मां दुर्गा का पूजन अष्टमी व नवमी को करने से कष्ट और हर तरह के दुःख मिट जाते हैं और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती. यह तिथि परम कल्याणकारी, पवित्र, सुख को देने वाली और धर्म की वृद्धि करने वाली है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि etvbharat.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.