ETV Bharat / city

द्वारका पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 6:29 PM IST

लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

द्वारका पुलिस ने एक दंपती से कैश, मोबाइल और ज्वेलरी लूट के मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस को तीन हजार रुपए कैश और मोबाइल बरामद हुआ है.

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने एक दंपती से कैश, मोबाइल और ज्वेलरी लूट के मामले Dwarka police arrested three accused में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ कल्लन, पवन कुमार उर्फ कालू और मोहम्मद दुलारे के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी द्वारका के सेक्टर 16A इलाके के रहने वाले हैं.

डीसीपी, एम. हर्षवर्धन के अनुसार, 14 अगस्त को द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस को एक आवेदन मिला था, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि वो अपनी पत्नी के साथ नजफगढ़ के नंगली विहार एक्सटेंशन की तरफ जा रहा था. इस दौरान द्वारका सेक्टर 16A स्थित नजफगढ़ नाले के पास पहुंचा तो तीन बाइक सवार लड़के उनके सामने आए और जबरन उनका मोबाइल, वॉलेट, ज्वेलरी और 07 हजार कैश लूट कर मौके से फरार हो गए.

लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की शिकायत के बाद एसीपी मदन लाल मीणा और एसएचओ द्वारका नॉर्थ संजीव कुमार की देखरेख में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से लूट के मामले में शामिल एक आरोपी के द्वारका सेक्टर 16A के जेजे कॉलोनी, एन ब्लॉक स्थित उसके घर आने का पता चला.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शातिर को किया गिरफ्तार



जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान संदीप उर्फ कल्लन के रूप में हुई है. पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से लूट की रकम के तीन हजार कैश बरामद हुए है. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि 14 अगस्त को उसने अपने साथी पवन कुमार उर्फ कालू उर्फ मोटा, मोहम्मद दुलारे उर्फ छुरा और एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था.

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाबालिग सहित उसके अन्य दो साथी पवन कुमार और मोहम्मद दुलारे को भी दबोच लिया. ये सभी द्वारका सेक्टर 16A के रहने वाले हैं. इनके पास से लूट का मोबाइल बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.