ETV Bharat / city

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शातिर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 4:22 PM IST

दिल्ली क्राइम की टीम ने एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो बीते दिनों फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित वाईन शॉप से 70 हजार कैश और दो मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच इंटर स्टेट सेल की टीम ने लूट के मामले में एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान एमडी राजा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के जसोला गांव का रहने वाला है.

डीसीपी अमित गोयल के अनुसार, आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर फरीदाबाद Delhi crime branch has arrested a vicious crook के सूरजकुंड स्थित वाइन शॉप से 70 हजार कैश और दो मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में 9 फरवरी को सूरजकुंड थाने में एक शिकायतकर्ता नरेश ने आवेदन देकर बताया था कि वो दिल्ली-सूरजकुंड बॉर्डर पर वाईन शॉप चलाता है. 9 फरवरी की रात को शॉप बंद करते समय दो आरोपी एमडी हासिम और एमडी राजा शॉप के अंदर आए और सेल्समैन के माथे पर गन लगाकर कैश बॉक्स से 70 हजार रुपए और दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
मामला दर्ज हूने के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एमडी हासिम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एमडी राजा लगातार पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था. वहीं, पुलिस फरार चल रहे वांटेड एमडी राजा के बारे लगातार जानकारियां विकसित कर पकड़ने के लिए प्रयासरत थी.

इसी क्रम में क्राइम ब्रांच को बदमाश एमडी राजा के बारे में जानकारी मिली, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, पुलिस टीम ने जसोला विहार मेन रोड स्थित सेक्टर 11 के पास ट्रैप लगा कर उसे दबोच लिया. पुलिस की तलाशी में उसके पास से वारदात में इस्तेमाल एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: भगोड़ा घोषित शातिर लुटेरे राधे को पुलिस ने चरखी-दादरी से किया गिरफ्तार


पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि पढ़ाई छूटने के बाद वो बुरी संगत में पड़ गया और छोटे-मोटे अपराधों को अंजाम देने लगा. इसी दौरान उसकी मुलाकात एमडी हासिम से हुई और फिर दोनों ने साथ मिलकर गन पॉइंट पर लूट को अंजाम देना शुरू किया. एमडी राजा के खिलाफ दिल्ली के सरिता विहार, पुल प्रह्लादपुर, और यूपी के नोएडा सेक्टर 20 थाने में कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.