ETV Bharat / city

द्वारका में पुलिस कॉलोनी के पास रोड पर फैला सीवर का गंदा पानी

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 6:42 PM IST

दिल्ली के द्वारका रोड पर लंबे समय से सीवर का गंदा पानी बह रहा है, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर भरे पानी की वजह से राहगीरों को गड्ढों का पता नहीं चल पाता है. इस वजह से यहां अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं. प्रशासन ने भी समस्या के समाधान को लेकर कोई पहल नहीं की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली में द्वारका के मेन सड़क पर बहता सीवर का गंदा पानी लंबे समय से राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.(sewage water on dwarka road) हर दिन हजारों लोग इस रास्ते से होकर गुजरते हैं. इसके बावजूद समस्या जस की तस है. यहां के जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग ने इस समस्या के समाधान को लेकर कोई पहल नहीं की है.

द्वारका मोड़ से आगे सेक्टर 16 के तरफ से आने वाले लोगों का स्वागत सड़कों पर फैले सीवर के गंदे पानी से होता है. सड़कों पर काफी लंबे समय से जमा सीवर के इस गंदे पानी से लोगों को गड्ढों का पता नहीं चल पाता है. जिस कारण अक्सर छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसती रहती हैं.

द्वारका की मुख्य सड़क और मेट्रो के पास होने की वजह से हर दिन हजारों लोग यहां से गुजरते हैं, जो इस गंदे-बदबूदार परेशानी को झेलने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से यहां पर ये समस्या बनी हुई है, जिसकी कई बार शिकायतों के बाद भी इसे दूर करने को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

द्वारका में पुलिस कॉलोनी के पास रोड पर फैला सीवर का गंदा पानी

ये भी पढ़ें: विकासपुरी में सड़क पर जमा गंदा पानी, लोगों ने की आप विधायक के खिलाफ नारेबाजी

लोगों ने बताया कि यह बहुत ही व्यस्त सड़क है और इस पर लगातार गाड़ियां चलती रहती हैं. पीछे द्वारका मोड़ और आगे पालम एयरपोर्ट तक ये सड़क जाती है. इस सड़क पर सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो हो कर बहता रहता है, जिस कारण कई बार इसमें गाड़ियां फंस जाती हैं. इसके अलावा गाड़ियों के गुजरने से यहां पर गंदे पानी के छींटे उड़ते रहते हैं, जो बाइक और पैदल राहगीर के लिए यहां से निकलना कठिन कर देते हैं.

लोगों ने बताया कि यहीं पर पुलिस कॉलोनी भी है, जिसमें द्वारका पुलिस कर्मी रहते हैं. इसके बावजूद यहां की दुर्दशा बनी हुई है. द्वारका दिल्ली की पॉश, हरि-भरी और स्वच्छ इलाकों में गिनी जाती है. इस इलाके के एंट्री पॉइंट से गुजरते ही सड़क पर जमा गंदे पानी से गुजरना लोगों के लिए काफी समय से एक बड़ी समस्या बनी हुई है, फिर भी किसी ने भी अब तक इसकी सुध लेने की जरूरत नहीं समझी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.