ETV Bharat / snippets

16,456 हज यात्री पहुंचे मक्का और मदीना, दिल्ली से रवाना हुई आखिरी हज उड़ान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 9:09 PM IST

हज यात्रा 2024
हज यात्रा 2024 (Etv Bharat)

नई दिल्ली: हज यात्रा 2024 के किए दिनांक 9 मई से जारी प्रथम चरण के हज प्रस्थान के अंतिम दिन आज सऊदी एयरलाइंस की 46वीं और अंतिम उड़ान के पवित्र शहर मदीना प्रस्थान के साथ ही दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से गत 17 दिनों से चल रहे हज उड़ानों का सिलसिला समाप्त हो गया. 9 मई से दिल्ली से हज उड़ानों का सिलसिला शुरू हुआ था. इस बीच 46 उड़ानों से कुल मिला कर 16,456 हज यात्री सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना और मक्का पहुंच चुके हैं. इनमें 8611 पुरुष व 7754 महिलाएं शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.