ETV Bharat / city

विकासपुरी में सड़क पर जमा गंदा पानी, लोगों ने की आप विधायक के खिलाफ नारेबाजी

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:50 PM IST

विकासपुरी के हस्तसाल में सड़क पर जमा पानी वहां रह रहे लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. इलाके में मुख्य सड़क पर कई दिनों से नाले का गंदा पानी जमा है. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने इलाके के विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में पुलिस ने आकर लोगों को शांत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के फ्लड विभाग की नाकामी हस्तसाल डीडीए फ्लैट में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है. इलाके की मुख्य सड़क पर पिछले 10 दिनों से अधिक समय से नाले का गंदा पानी गलियों से लेकर मुख्य सड़क तक भरा है.

इसकी वजह से यहां के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. त्योहार के मौसम में जहां लोग अपने आसपास साफ-सफाई कर खुशियां मनाने में जुटे हैं, वहीं यहां के लोग इलाके के आप विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: दो महीने से संजय कैंप की सात हजार झुग्गियों की बिजली गुल, प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व विधायक

इनकी नाराजगी का अंदाजा इसी बात से पता चलता है कि जब इन लोगों ने सड़क पर उतरकर दिल्ली सरकार और इलाके के आप विधायक महेंद्र यादव के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तो मौके पर उत्तम नगर थाने की पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.

विकासपुरी के मुख्य सड़क पर इकठ्ठा हुआ गन्दा पानी, लोगों ने किया आप विधायक के खिलाफ नारेबाजी

लोगों का कहना है कि यूं तो पिछले 10 साल से इस तरह की परेशानी रह-रह कर सामने आती हैं और इलाके के आप विधायक महेंद्र यादव को भी इस बारे में जानकारी है. बावजूद इसके अब तक वे लोगों को सिर्फ बेवकूफ बनाते आए हैं, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ राजधानी में बीमारियों का मौसम चल रहा है, वहीं सीवर के गंदे पानी में घर के बाहर तो निकलने की सोच ही नहीं सकते.

जब लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया तब मौके पर पुलिस पहुंची और उसके बाद मुख्य सड़क को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया. फिलहाल जानकारी के अनुसार, आप विधायक की तरफ से कुछ आश्वासन मिला है. इसके बाद यहां के लोगों का कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम भूख हड़ताल करेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.