ETV Bharat / city

पढ़ें रात नौ बजे तक की टॉप टेन खबरें

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 9:03 PM IST

delhi update news
नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें.

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें.

  • भारत की मिसाइल पाकिस्तान में गिरी, रक्षा मंत्रालय ने अफसोस जाहिर किया

भारत ने एक मिसाइल पाकिस्तान की ओर गिरने पर अफसोस जाहिर किया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि मैंटनेंस के दौरान गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ. पाकिस्तान ने दावा किया है कि यह एक सुपरसोनिक मिसाइल थी.

  • mcd elections : सिसोदिया का स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार, कहा- चुनाव से डर रही BJP

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह केवल एक बहाना है दिल्ली सरकार पैसा नहीं देती है. इसके लिए चुनाव रुकवा दे रहे हैं यह कैसा मजाक है. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को तीन बातें कहीं, जिसमें कहा कि कांग्रेस की तरह रोना अब बंद कर दो.

  • केजरीवाल ने नगर निगम के 13000 करोड़ रुपये रोक रखे: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर एमसीडी कर्मचारियों को 13000 करोड़ रुपये से वंचित किया है. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए धन रोक दिया.

  • 100 करोड़ रुपये केजरीवाल हर महीने विज्ञापन पर खर्च करते हैं: गौतम गंभीर

दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर रानजीति तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार पर निगम का पैसा रोकने का आरोप लगाया है.

  • पंजाब जीतकर दिल्ली पहुंचे भगवंत मान, पैर छूकर लिया केजरीवाल का आशीर्वाद

पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. पंजाब में आप के मुख्यमंत्री चेहरे भगवंत मान शानदार जीत के बाद शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. इस दौरान भगवंत मान ने पैर छूकर केजरीवाल का आशीर्वाद लिया. भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं, इससे पहले 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो होगा, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे.

  • बांदीपोरा में सेना का हेलीकाप्टर क्रैश, सह-पायलट की मौत, पायलट गंभीर

उत्तरी कश्मीर के जिला बांदीपोरा के गुरेज के तुलैल इलाके में शुक्रवार दोपहर को सेना का एक हेलीकाप्टर गुजरान नाले के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया

  • HC ने 10 साल की रेप पीड़िता को दी गर्भपात की इजाजत, पिता है दुष्कर्मी

केरल हाई कोर्ट ने 10 साल की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को गर्भपात की इजाजत दे दी है. बच्ची 30 सप्ताह से गर्भवती है, ऐसे में अस्पताल ने गर्भपात करने से मना कर दिया था, जिसके बाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. कोर्ट ने गर्भपात की इजाजत देते हुए कहा कि इस तरह की घटना के लिए पूरे समाज को शर्म से सिर झुकाना चाहिए.

  • mcd elections : सिसोदिया का स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार, कहा- चुनाव से डर रही BJP

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह केवल एक बहाना है दिल्ली सरकार पैसा नहीं देती है. इसके लिए चुनाव रुकवा दे रहे हैं यह कैसा मजाक है. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को तीन बातें कहीं, जिसमें कहा कि कांग्रेस की तरह रोना अब बंद कर दो.

  • यामी गाैतम व नेहा धूपिया पहुंची महिला आयोग के दफ्तर, जानिय क्या रही वजह

‘A Thursday’ Movie की स्टार कास्ट शुक्रवार काे दिल्ली के दिल्ली महिला आयोग दफ्तर पहुंची. जहां उन्होंने किस तरीके से महिला आयोग महिला के प्रति अपराध और रेप जैसे घिनौने अपराध के प्रति किस तरीके से काम करती है उसकी जानकारी महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से समझी.

  • IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने मलिंगा को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को इसके अलावा पैडी अप्टन के भी टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.