ETV Bharat / city

यामी गाैतम व नेहा धूपिया पहुंची महिला आयोग के दफ्तर, जानिए क्या रही वजह

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 10:54 PM IST

‘A Thursday’ Movie की स्टार कास्ट शुक्रवार काे दिल्ली के दिल्ली महिला आयोग दफ्तर पहुंची. जहां उन्होंने किस तरीके से महिला आयोग महिला के प्रति अपराध और रेप जैसे घिनौने अपराध के प्रति किस तरीके से काम करती है उसकी जानकारी महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से समझी.

महिला आयोग के दफ्तर
महिला आयोग के दफ्तर

नई दिल्लीः ‘A Thursday’ Movie की स्टार नेहा धूपिया और यामी गौतम शुक्रवार काे दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पहुंची. दफ्तर में काफी समय बिताया. महिला आयोग की कर्मियों से भी मुलाकात की. उन्होंने यहां के कामकाज के तरीके को तो समझा. साथ ही अपनी फिल्म ‘A Thursday’ को लेकर भी बातें की. महिला आयोग की कर्मियाें से अपनी फिल्म को देखने काे कहा.

कई सितारों से सजी इस फिल्म में यामी गौतम एक टीचर नैना के किरदार में है. अपने मंगेतर रोहित मीरचंदानी (करणवीर शर्मा) के घर पर ही प्लेस्कूल चलाती हैं. रोजाना की तरह वह सभी पेरेंट्स को एक विश्वास के साथ घर वापस भेजती हैं कि उनके बच्चे प्लेस्कूल में पूरी तरह सुरक्षित हैं और वो यहां कुछ नया सीखेंगे और खूब मस्ती करेंगे. कुछ देर बाद इस सबका रूप बदल जाता है.

महिला आयाेग के कर्मियाें ने किया स्वागत.
महिला आयाेग के कर्मियाें ने किया स्वागत.
महिला आयाेग के दफ्तर में फिल्म स्टार.
महिला आयाेग के दफ्तर में फिल्म स्टार.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO : यामी गौतम ने अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था

नैना पुलिस स्टेशन में फोन करके कहती हैं कि उसने 16 बच्चों को बंधक बना लिया है. इसके बाद शुरू होता है पुलिस और नैना का हाई वोल्टेज ड्रामा. यामी गौतम, अतुल कुलकर्णी और नेहा धूपिया ने ‘A Thursday’ Movie फ़िल्म में काम किया है. यह फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर लोगों में मिली जुली राय देखने और सुनने को मिल रही हैं. किसी को यामी का ये अंदाज खूब भा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


Last Updated :Mar 11, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.