ETV Bharat / city

mcd elections : सिसोदिया का स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार, कहा- चुनाव से डर रही BJP

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:39 PM IST

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह केवल एक बहाना है दिल्ली सरकार पैसा नहीं देती है. इसके लिए चुनाव रुकवा दे रहे हैं यह कैसा मजाक है. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को तीन बातें कहीं, जिसमें कहा कि कांग्रेस की तरह रोना अब बंद कर दो.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव रुकवाने को लेकर कुछ सफाई दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नगर निगम को पैसा नहीं दे रही है. इसलिए चुनाव रुकवा दिया गया है जो कि एक मजाक है उनके द्वारा कही गई बात पूरी तरीके से बेबुनियाद है. यह बात दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार निगम को पूरा पैसा देती है निगम में पूरी तरीके से भ्रष्टाचार फैला हुआ है यह बात बीजेपी को स्वीकार करना पड़ेगा.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह केवल एक बहाना है दिल्ली सरकार पैसा नहीं देती है. इसके लिए चुनाव रुकवा दे रहे हैं यह कैसा मजाक है. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को तीन बातें कहीं, जिसमें कहा कि कांग्रेस की तरह रोना अब बंद कर दो. यह कांग्रेस की आदत है हिम्मत से नगर निगम को चलाएं जितने दिन बचे हुए हैं.

बीजेपी ने 15 साल के अंदर दिल्ली में कोई काम नहीं किया है जब 15 साल बाद जनता ने हटाने का मन बना लिया है. जनता ने केजरीवाल को एमसीडी में जिताने का मन बना लिया है तो अब पैसे नहीं देने का बहाना शुरू कर दिया है. एमसीडी में बीजेपी ने बहुत भ्रष्टाचार किया हुआ है. दूसरा दिल्ली में खुद घूमकर देखें कि बीजेपी शासित नगर निगम ने दिल्ली में कितना कूड़ा फैला रखा है और कितना भ्रष्टाचार किया है.

चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव टालने और रुकवाने की कोशिश लोकतंत्र में यह बहुत बड़ा खतरा है. अगर बीजेपी में चुनाव जीतने का दम है तो चुनाव से क्यों भाग रहे हैं चुनाव होने क्यों नहीं दिया जा रहा है. तय समय सीमा पर चुनाव से बीजेपी क्यों डर रही है. आखिर क्या कारण है कि बीजेपी चुनाव करवाने से चुनाव आयोग को क्या धमकी दी है सीबीआई, ईडी या कौन सी धमकी दी है. यह देश की जनता को बीजेपी को बताना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.