ETV Bharat / city

केजरीवाल ने नगर निगम के 13000 करोड़ रुपये रोक रखे: स्मृति ईरानी

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:38 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर एमसीडी कर्मचारियों को 13000 करोड़ रुपये से वंचित किया है. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए धन रोक दिया.

Smriti Irani lashes Arvind Kejriwal for depriving MCD of Rs 13,000 crore
Smriti Irani lashes Arvind Kejriwal for depriving MCD of Rs 13,000 crore

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर रानजीति तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से एमसीडी चुनाव कराने देने का अनुरोध किया था. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव टालने से लोकतंत्र कमजोर होता है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली सरकार पर निगम का पैसा रोकने के लिए निशाना साधा है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल ने दिल्ली में एमसीडी चुनावों में देरी को लेकर केंद्र पर दबाव डाला.

स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या उन्हें पता है कि नगर निगम ने पिछले साल सुधार की मांग की थी? दिल्ली सरकार ने जानबूझकर एमसीडी कर्मचारियों को 13000 करोड़ रुपये से वंचित किया है.

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल 13,000 करोड़ रुपये एमसीडी के बैंक खाते में जमा करें. उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए धन रोक दिया.

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच में से चार राज्य हारने के बाद आम आदमी पार्टी की लहर है। यह काफी हास्यास्पद है कि जिस AAP पार्टी को उत्तर प्रदेश में नोटा से भी कम वोट मिला। जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर ज़मानत ज़ब्त हुई: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी pic.twitter.com/6w5lFDmBVK

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इतना ही नहीं, स्मृति ईरानी आगे कहा कि जिस आम आदमी पार्टी को गोवा में मात्र 6 प्रतिशत वोट मिला. उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं.

पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल से मिले भगवंत मान, 16 मार्च को लेंगे सीएम पद की शपथ

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच में से चार राज्य हारने के बाद आम आदमी पार्टी की लहर है. यह काफी हास्यास्पद है कि जिस AAP पार्टी को उत्तर प्रदेश में नोटा से भी कम वोट मिला. जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर ज़मानत ज़ब्त हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.