ETV Bharat / city

केसीआर बोले-किसान चाहें तो बदल सकते हैं सरकार, पढ़ें सात बजे की बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 22, 2022, 7:20 PM IST

top ten 7pm
सात बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सात बजे तक की दस बड़ी खबरें..

अर्जुन सिंह ने कोलकाता में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें, पिछले 11 महीने में पश्चिम बंगाल भाजपा के पांच बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी है.

  • गुरुग्राम: कुत्ते के काटने के मामले में हाउसिंग सोसाइटी के प्रबंधन पर लगा 4 लाख का जुर्माना

उपभोक्ता फोरम ने गुरुग्राम की एक लड़की को कुत्ते के काटने के मामले में हाउसिंग सोसाइटी के प्रबंधन और उसकी सुरक्षा एजेंसी पर लगभग चार लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. मामले में छह लोगों को घटना का दोषी पाया गया जिसके बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया.

  • किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं: के. चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao) ने कहा कि किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं. उन्होंने यह बातें उन्होंने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में कहीं. इस अवसर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे.

  • बंगाल के स्कूलों में भर्ती घोटाला : CBI ने पांच अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

सीबीआई (CBI) ने पश्चिम बंगाल के स्कूलों में समूह सी के कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता को लेकर राज्य स्कूल सेवा आयोग के पांच अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

  • भारतीय रेलवे की उपलब्धि, पहली बार बेंगलुरु से चंडीगढ़ तक बसों का परिवहन

भारतीय रेलवे ने पहली बार कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण से चंडीगढ़ तक यात्री बसों का परिवहन किया है. हिमाचल सड़क परिवहन निगम के लिए अशोक लीलैंड द्वारा निर्मित कुल 300 बसों का परिवहन रेलवे द्वारा किया जा रहा है.

  • दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना, ह्यूमिडिटी लेवल रहेगा हाई

मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. हल्की बारिश के चलते दिल्ली में ह्यूमिडिटी लेवल हाई रहने की भी संभावना जताई गई है.

  • स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मालिक सहित 12 लड़कियां गिरफ्तार

शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ ने कड़कड़डूमा के क्रॉस रिवर मॉल के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर स्पा सेंटर के मालिक सहित 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया है.

  • IPL मैच में सट्टा लगवाने वाले पांच सटोरियों को अलवर पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

अलवर पुलिस ने रविवार को आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police Arrested Five Accused who bet in IPL) है. इसके साथ ही पुलिस ने इन सटोरियों के पास से 3 लाख 10 हजार रुपये और महंगी गाड़ियां सहित हिसाब-किताब के रजिस्टर बरामद किए हैं.

  • दिल्ली में कभी भी आ सकता है मॉनसून, MCD ने अब तक शुरू नहीं की नालों की सफाई : पाठक

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एमसीडी पर हमला बोलते हुए कहा कि एमसीडी के कारण दिल्ली बारिश के पानी से सराबोर हो जाती है. लेकिन एमसीडी नालों की सफाई की शुरुआत अब तक नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.