ETV Bharat / city

दिल्ली में फिलहाल नहीं लगेगा लॉकडाउन, पढ़ें एक बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 12:59 PM IST

delhi top ten news till 1 pm
1 बजे तक की 10 बड़ी खबर..

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 1 बजे तक की 10 बड़ी खबर..

  • दिल्ली में आज आ सकते हैं 22 हजार केस, लॉकडाउन की कोई मंशा नहीं: केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है. अगर आप लगातार मास्क लगाएंगे तो दिल्ली में लॉकडाउन नहीं होगा. हम चाहते हैं कि दिल्ली में कम से कम रिस्ट्रक्शन लगाएं ताकि किसी के सामने रोजी-रोटी का संकट न आए.

  • Covid PM Modi review : कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों से चिंता, प्रधानमंत्री करेंगे समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के हालात की समीक्षा (Covid PM Modi review) करेंगे. पीएम मोदी कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (covid omicron variant) पर भी चर्चा कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक बैठक शाम 4.30 बजे होगी.

  • वकीलों ने जमा की दो बच्चियों की स्कूल फीस, दिल्ली हाईकोर्ट ने की सराहना

माता-पिता के झगड़े में पिस रही दो बच्चियों की पढ़ाई की फीस वकीलों ने भरी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस सराहनी कार्य के लिए वकीलों की प्रशंसा की है.

  • भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित

बीजेपी सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित (varun gandhi corona positive) पाए गए हैं. उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोक सभा सीट से सांसद वरुण गांधी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेट (covid varun gandhi in isolation) हो गए हैं.

  • Corona in Tihar : अब तक 34 कैदी हुए संक्रमित, जेल स्टाफ की संख्या बढ़कर 40 हुई

दिल्ली की जेलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते आठ जनवरी तक तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में कुल 34 कैदी संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि जेल के स्टाफ की संख्या भी बढ़कर 40 पहुंच गई है.

  • दिल्ली सरकार ने 14 अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में बेड बढ़ने का निर्णय किया

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में बेड बढ़ाने की कवायद की जा रही है. इसी के मद्देनजर दिल्ली के 14 अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में बेड (increasing beds in corona hospitals) बढ़ाने का फैसला लिया है.

  • sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित

भारत में कोरोना संक्रमण (corona in india) लगातार बढ़ रहा है. ताजा घटनाक्रम में संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमित (parliament employees corona) हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 400 से अधिक संसद कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित (covid parliament employees) हुए हैं.

  • ठिठुरन के बीच दिल्ली में जमकर हो रही बारिश

राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. बारिश की बूंदें टूटने का नाम नहीं ले रही हैं. आज सुबह फिर से शुरू हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है.

  • एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन डेवलपमेंट फीस वसूलेगा रेलवे, लंबी दूरी की यात्रा होगी महंगी

लंबी दूरी की रेलयात्रा आने वाले समय में महंगी (Long distance rail travel will be expensive in the coming times) हो सकती है. क्योंकि भारतीय रेलवे पुनर्विकसित स्टेशनों पर (Indian Railways at redeveloped stations) चढ़ने या उतरने वाले यात्रियों पर स्टेशन विकास शुल्क (Station Development Fee) के रूप में 10 रुपये से 50 रुपये तक प्रभार लगाने की योजना बना रही है.

  • चुनावी धांधली रोकने में रामबाण बनेगा 'सी-विजिल एप', ऐसे कर पाएंगे उपयोग

आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन की रिपोर्ट (Report of violation of model code of conduct) में देरी के परिणामस्‍वरूप अक्‍सर अपराधी निर्वाचन आयोग के उन उड़नदस्‍तों की नजर से बच निकलते हैं, जिन्‍हें आदर्श आचार संहिता को लागू करने का कार्य सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.