ETV Bharat / city

Corona in Tihar : अब तक 34 कैदी हुए संक्रमित, जेल स्टाफ की संख्या बढ़कर 40 हुई

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:34 AM IST

दिल्ली की जेलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते आठ जनवरी तक तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में कुल 34 कैदी संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि जेल के स्टाफ की संख्या भी बढ़कर 40 पहुंच गई है.

Corona in Tihar
Corona in Tihar

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. इसके बावजूद दिल्ली में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है.

दिल्ली की जेलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते आठ जनवरी तक तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में कुल 34 कैदी संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि जेल के स्टाफ की संख्या भी बढ़कर 40 पहुंच गई है.

तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, आठ जनवरी को जेल में 19 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं मंडोली जेल में भी एक दिन में 10 नए मामले सामने आए. दूसरी ओर जेल स्टाफ भी तेजी के साथ कोरोना की चपेट में आ रहा है. यहां आठ जनवरी के दिन 12 जेल स्टाफ संक्रमित मिले हैं.

तिहाड़ जेल के डीजी के मुताबिक, तिहाड़ जेल के 25 जेल स्टाफ और रोहिणी जेल में 11 और मंडोली जेल के चार स्टाफ संक्रमित पाए जा चुके हैं. हालांकि राहत की खबर यह है कि रोहिणी जेल में कोई भी कैदी अभी तक कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.


ये भी पढ़ें- Corona in Tihar : 14 कैदी और 23 जेल कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित


दिल्ली की जेलों में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से जेल प्रशासन परेशान हो गया है और लगातार कोरोना को रोकने के लिए इंतजाम कर रहा है. कैदियों के साथ-साथ जेल स्टाफ को भी कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एहतियात बरती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.