ETV Bharat / city

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किन खबरों पर रहेगी ETV Bharat की नजर

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:19 AM IST

News Today
News Today

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

  • पीएम मोदी का गुजरात दौरा

आज से 20 अप्रैल तक पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें WHO ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर की शुरुआत भी शामिल है.

  • राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां और यूक्रेन युद्ध पर होगा मंथन

सेना के शीर्ष कमांडर (Army Commanders Conference) आज से शुरू हो रही पांच दिवसीय संगोष्ठी में राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां व यूक्रेन युद्ध से उपजे हालातों पर मंथन करेंगे. यह संगोष्ठी 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में होगी. सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे इसकी अध्यक्षता करेंगे.

  • दिल्ली में आज से टैक्सी और टूरिस्ट बसों की दो दिवसीय हड़ताल

दिल्ली में ईंधनों की बढ़ती कीमत से नाराज ऑटो टैक्सी यूनियन ने 18 और 19 अप्रैल को चक्का जाम करने की घोषणा की है. यूनियन ने बयान जारी कर कहा है कि हड़ताल के कारण दिल्ली की जनता को परेशान होती है तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र और दिल्ली सरकार की होगी.

  • अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ सुनवाई

कश्मीर में टेरर फंडिंग के मामले में अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

  • गौतम गंभीर के खिलाफ ड्रग कंट्रोल की ओर से दर्ज मामले की सुनवाई

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दवाईयों और ऑक्सीजन के अवैध भंडारण के मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर की ओर से दर्ज मामले की सुनवाई रोहिणी कोर्ट कर सकता है.

  • DDA आवासीय योजना का आज निकलेगा ड्रा

डीडीए आवसीय योजना का आज निकलेगा ड्रा. डीडीए के 18 हजार फ्लैट का ड्रा होगा जिसमें 12 हजार लोगों को मिलेगा फ्लैट

  • बैंकों के खुलने के समय में बदलाव

आज से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों के खुलने के समय में बदलाव करने जा रहा है. अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे. हालांकि, बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था. जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है. यह नई सुविधा आज से लागू हो जाएगी.

  • विश्व हेरिटेज दिवस

दुनियाभर में कई ऐसी विश्व विरासत या धरोहरें हैं, जो वक्त के साथ जर्जर होती जा रही हैं. इन विरासतों के स्वर्णिम इतिहास और इनके निर्माण को बचाए रखने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. दुनिया में कई सारी विश्व धरोहरें हैं. यूनेस्को हर साल लगभग 25 धरोहर को विश्व विरासत की लिस्ट में शामिल करता है, ताकि उन धरोहरों का संरक्षण किया जा सके.

  • फ्री में ताज महल का दीदार

अगर आप भी आज ताज महल देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर खास हो सकती है. आज विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर आप ताज का दीदार फ्री में कर सकेंगे. आज कोई टिकट लागू नहीं होगी. भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण ने 18 अप्रैल को देश से सभी स्मारकों को फ्री में देखने के लिए आदेश जारी कर दिया है.

  • IPL 2022: राजस्थान और कोलकाता के बीच मुकाबला

आईपीएल 2022 में आज यानी 18 अप्रैल को मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टक्कर मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर होगी. अपना-अपना पिछला मैच दोनों ही टीमें हार गई थी. आईपीएल के 15वें सीजन में कोलकाता और राजस्थान के बीच यह पहली भिड़ंत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.