ETV Bharat / city

शाहदरा नॉर्थ जोन की बैठक में निगम पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर लगाए आरोप

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:09 PM IST

शाहदरा नॉर्थ जोन की बैठक में निगम पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. मेट्रो वेस्ट गोबर की समस्या, पार्कों में पानी की समस्या और सफाई व्यवस्था को लेकर ये आरोप लगाए गए हैं.

निगम पार्षदों की अधिकारियों के साथ बैठक
निगम पार्षदों की अधिकारियों के साथ बैठक

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा नॉर्थ जोन में निगम पार्षद और अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस बैठक में निगम पार्षद चौधरी जुबेर ने मेट्रोवेस्ट कंपनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके वार्ड से मेट्रो कंपनी कूड़ा नहीं उठा रही है. आठ महीने से कूड़े की समस्या बनी हुई है. अपने खर्चे पर कूड़ा उठाया जा रहा है. हर महीने साप्ताहिक बैठक में इस मुद्दे को उठाता रहा हूं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

निगम पार्षद जुबेर ने बताया कि यदि इस बार मेट्रोवेस्ट के कर्मचारी कूड़ा नहीं उठाते हैं, तो निगम के गेट पर ट्रैक्टर द्वारा पूरा डाला जाएगा. इस मुद्दे पर जॉन चेयरमैन ने इस समस्या को जल्द निवारण करने का भरोसा भी दिया. वहीं, नंद नगरी वार्ड से निगम पार्षद ने पार्कों में पौधों में पानी ना होने की समस्या बताएं. वह कुछ पार्षदों ने नालियों में गोबर डालने की शिकायत की जिसके चलते नालियां चोक हो रही हैं.

निगम पार्षदों की अधिकारियों के साथ बैठक

गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के जोहरीपुर वार्ड की निगम पार्षद कन्हैया लाल ने अवैध मीट की दुकानों का मुद्दा उठाया और उन्हें जल्द ही बंद कराने का जॉन चेयरमैन प्रवेश शर्मा से अनुरोध किया.साथ ही उन्होंने अवैध होर्डिंग की शिकायत के आरोप भी लगाए. कुछ पार्षदों ने ट्री गार्ड की कमी का मुद्दा उठाया. वहीं, गोकलपुरी वार्ड की निगम पार्षदा निर्मला ने जेईओ पर आरोप लगाया कि कमिश्नर ने जेईओ को मेंटेनेंस के लिए सात लाख रुपए दिए हैं. वह पैसा किस काम में लगाया है. इसका जवाब दिया जाए. कुछ पार्षदों ने अवैध चल रही जींस की फैक्ट्रियों को बंद करने की शिकायत भी की. वार्ड में आवारा कुत्तों के काटने के बारे में भी जॉन चेयरमैन के सामने शिकायत दी गई.

इसे भी पढ़ें: द्वारकावासियों को जल्द मिलेगी पंचकर्म सेंटर की सौगात

चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने सभी पार्षदों के शिकायत पर ध्यान दिया और निगम के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराते हुए कहा कि अगली मीटिंग तक इन सभी शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेंगे. वहीं, डिप्टी कमिश्नर कुमार अभिषेक ने कहा कि इस जोन में नई जॉइनिंग हुई है. मेरी पहली बार साप्ताहिक बैठक में मीटिंग आयोजित हुई है. मैं अभी सभी वाडो का धीरे-धीरे दौरा करूंगा और जो भी शिकायत मुझे मिली है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.