ETV Bharat / city

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी प्रधान के चुनाव में बादल और सरना गुट में विवाद

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 4:02 PM IST

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान पद के लिए चुनाव हो रहा है. मतदान के बीच बारी गहमा-गहमी देखी गई. इसी दौरान बादल और सरना गुट में विवाद शुरू हो गया. बहुत देर तक दोनों गुटों में नोक-झोंक होती रही.

controversy-between-badal-and-sarna-faction-in-election-of-delhi-sikh-gurdwara-prabandhak-committee-president
controversy-between-badal-and-sarna-faction-in-election-of-delhi-sikh-gurdwara-prabandhak-committee-president

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान पद के लिए चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में बादल गुट और सरना गुट आमने-सामने हैं. गुरुद्वारा रकाबगंज में कमेटी के सदस्य प्रधान के चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे हैं.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पद के प्रधान के लिए आज चुनाव हो रहा है. प्रधान पद के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल बादल गुट के हरमीत सिंह कालका है. जबकि सरना गुट के परमजीत सिंह सरना उनके सामने हैं.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी प्रधान के चुनाव में बादल और सरना गुट में विवाद



मतदान के बीच बारी गहमा-गहमी देखी गई. इसी दौरान बादल और सरना गुट में विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर बयानबाजी शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में गुरुद्वारा रकाबगंज में शोर-शराबे का माहौल बन गया.

controversy-between-badal-and-sarna-faction-in-election-of-delhi-sikh-gurdwara-prabandhak-committee-president
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी प्रधान के चुनाव में बादल और सरना गुट में विवाद

इसे भी पढ़ें :DSGMC: को-ऑप्टेड मेंबर्स चुनाव में आया नया मोड़, बादल दल के एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द

बहुत देर तक दोनों गुटों में नोक-झोंक होती रही. लोगों के काफी समझाने के बाद माहौल शांत हुआ, लेकिन दोनों गुटों में तनाव बना हुआ है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रधान पद से इस्तीफा दिया और इसके बाद उन्होंने बादल दल भी छोड़ दिया था. तब से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान पद खाली है.

Last Updated :Jan 22, 2022, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.