ETV Bharat / city

DSGMC: को-ऑप्टेड मेंबर्स चुनाव में आया नया मोड़, बादल दल के एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 6:01 PM IST

को-ऑप्टेड मेंबर्स चुनाव के लिए तीनों प्रमुख दलों ने उम्मीदार उतारे हैं, लेकिन जागो पार्टी की शिकायत पर बादल खेमे के एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है, जिससे इस प्रक्रिया में नया मोड़ आ गया है.

nomination of shiromani akali dal
बादल दल के एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) में 9 सितंबर को को-ऑप्टेड मेंबर्स के लिए चुनाव होने जा रहा है. तीनों प्रमुख दल ने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. हालांकि, जागो पार्टी की शिकायत पर बादल खेमे के एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने से प्रक्रिया में नया मोड़ आ गया है.


जागो पार्टी ने दावा किया है कि चुनाव निदेशालय ने को-ऑप्सन सीट के लिए उनकी शिकायत पर एक उम्मीदवार का नामंकन रद्द कर दिया है. कहा गया किए उम्मीदवार रविन्द्र सिंह आहूजा हैं, जिन्हें गुरुमुखी लिपि पढ़ना और लिखना नहीं आता. ये सदस्य होने के लिए एक अहम शर्त हैं.

परमिंदर पाल सिंह

सिंह ने कहा कि उनकी ओर से एक और सदस्य के खिलाफ शिकायत दी है, जो कि अमृत तो चखे हुए हैं, लेकिन उन्होंने मर्यादाओं का पालन नहीं किया. हालांकि, इस संबंध में चुनाव निदेशालय की ओर से अभी कुछ नहीं कहा गया है.

ये भी पढ़ें : DSGMC: को-ऑप्टेड मेंबर्स का चयन होगा दिलचस्प, छह उम्मीदवारों में से दो चुने जाएंगे

गौरतलब है कि आने वाले दिनों में कमिटी में को-ऑप्ट होने वाले 2 सदस्यों के लिए कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. अफवाह है कि इस चुनाव में आखिरी मौके पर कुछ ऐसा हो सकता है जिसकी उम्मीद नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.