ETV Bharat / city

सिविक सेंटर होगा एकीकृत निगम का हेड ऑफिस, वेबसाइट के एकीकरण की भी प्रक्रिया शुरू

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 3:05 PM IST

एकीकृत नगर निगम से एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जिसके बाद दिल्ली के लोगों को सुविधाएं और बेहतर तरीके से मिल सकेंगी. दरअसल, दिल्ली की तीनों नगर निगमों की वेबसाइट के एकीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जिसके बाद लोगों को निगम की वेबसाइट से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने के साथ आसानी से ऑनलाइन सुविधाएं भी मिल सकेंगी.

Civic Center will be the head office of the Integrated Corporation
Civic Center will be the head office of the Integrated Corporation

नई दिल्ली: संसद के अंदर दिल्ली की नगर निगमों के एकीकरण का विधेयक पास हो जाने एकीकृत नगर निगम के मध्य नजर प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच यह भी तय हो गया है कि दिल्ली की एकीकृत नगर निगम का हेड ऑफिस सिविक सेंटर में नासिर स्थित होगा, बल्कि सिविक सेंटर से ही नगर निगम की प्रशासनिक कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी. साथ ही नगर निगम की वर्तमान में तीनों वेबसाइट के एकीकरण की प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है. जिसके बाद दिल्ली की जनता को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आने वाली सभी प्रकार की मुश्किलें भी पूरे तरीके से समाप्त हो जाएंगी.

देश की राजधानी दिल्ली का सियासी पारा इन दिनों पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. नगर निगम के चुनावों में हो रही देरी को लेकर बीजेपी आप और कांग्रेस के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है. वहीं इस बीच संसद के अंदर दिल्ली की तीनों निगमों के एकीकरण का प्रस्ताव पास हो जाने के बाद एकीकृत नगर निगम के मद्देनजर प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.

वहीं यह भी साफ हो गया कि दिल्ली की एकीकृत नगर निगम का हेड ऑफिस फिलहाल सिविक सेंटर होगा और यहीं से नगर निगम की प्रशासनिक कार्यवाही सुचारू रूप से चलाई जाएगी. जनता तक मूलभूत रूप से नगर निगम के द्वारा पहुंचाई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं को लेकर सिविक सेंटर से ही ना सिर्फ नीतियां बनाई जाएंगी, बल्कि यहीं से सभी नीतियों को लेकर फैसला लिया जाएगा और आधिकारिक तौर पर निगम का संचालन भी होगा. साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए जो भी फैसले लिए जाने है वह भी सिविक सेंटर से लिए जाएंगे.

नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जब तक नगर निगम के प्रमुख चुनाव हो जाते तब तक जो भी फैसले किए जाने हैं वह सभी अब सिविक सेंटर से होंगे. साथ ही निगम के कामकाज की देखरेख करने के लिए नियुक्त किए जाने वाले विशेष अधिकारी भी निगम हेड क्वार्टर सिविक सेंटर से ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

पढ़ें: MCD एकीकरण और परिसीमन में लग सकता है एक साल, केंद्र करेगी स्पेशल ऑफिसर की नियुक्ति?

इस बीच एकीकृत नगर निगम से एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जिसके बाद दिल्ली के लोगों को सुविधाएं और बेहतर तरीके से मिल सकेंगी. दरअसल, दिल्ली की तीनों नगर निगमों की वेबसाइट के एकीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जिसके बाद लोगों को निगम की वेबसाइट से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने के साथ आसानी से ऑनलाइन सुविधाएं भी मिल सकेंगी.

उदाहरण के तौर पर यदि किसी परिवार में एक बच्चे का जन्म उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में हुआ है और वह परिवार दक्षिण दिल्ली का निवासी है तो पहले जन्म प्रमाणपत्र मिलने में दिक्कतें पेश आती थीं. इसी तरह से अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में हुई है और वह दक्षिण दिल्ली का क्षेत्र का निवासी है. तो उन्हें भी मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने में दिक्कत आती थी, लेकिन अब वेबसाइट हो जाने के बाद इस समस्या का पूर्णता: समाधान हो जाएगा और लोग आसानी से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.