ETV Bharat / city

विश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी ने आप पर साधा निशाना

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 4:05 PM IST

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि विश्वास प्रस्ताव लाने की नौटंकी पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने की. अब वही नौटंकी पंजाब में भगवंत मान कर रहे हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

नई दिल्ली: पहले दिल्ली में आप सरकार द्वारा विश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर चर्चा हुई और अब पंजाब में भगवंत मान सरकार भी ऐसा ही कर रही है. इस बात को लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सरकार पर कड़ा ऐतराज जताया है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि विश्वास प्रस्ताव लाने की नौटंकी पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने की. अब वही नौटंकी पंजाब में भगवंत मान कर रहे हैं, जिसके पीछे सीधा-सीधा मकसद राज्यपाल से विरोध जताना है. क्योंकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल वाली सरकार ने तीन एलजी के साथ बर्ताव ठीक नहीं किया.

आप सरकार पर साधा निशाना

सिरसा ने कहा कि वे टकराव की स्थिति पैदा करना चाहते हैं. पिछले 50 सालों में किसी भी राजनीतिक दल के शासन में ऐसे हालात नहीं बने. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्यपाल ने पहले ही यह बात बता दिया है कि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. बावजूद इसके विश्वास प्रस्ताव लाने को सरकार आमादा है.

इसे भी पढ़ें: मोहाली की लड़कियों के वीडियो लीक मामले में BJP ने पंजाब पुलिस पर उठाया सवाल

उनका कहना है जब दो दिन पहले ही दिल्ली में पंजाब के विधायकों की मीटिंग हुई, फिर विश्वास प्रस्ताव लाकर क्या दिखाना चाहते हैं. दूसरे अहम मुद्दों से ध्यान भटकाना पंजाब में ड्रग्स माफिया और शराब माफिया जिसे खुद अरविंद केजरीवाल लेकर आए. वह चरम पर है. पंजाब का विकास बाधित हो रहा है. उस तरफ सरकार का ध्यान नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर किसी से बस लड़ाई-झगड़ा ही करते हैं. उन्होंने भगवंत मान से आग्रह किया कि ऐसा पाप ना करें नहीं तो पंजाब का नुकसान होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.