मोहाली की लड़कियों के वीडियो लीक मामले में BJP ने पंजाब पुलिस पर उठाया सवाल

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 7:23 PM IST

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के वीडियो लीक मामले (Mohali girls video leak case) पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पंजाब पुलिस पर सवाल उठाया कि वह मामले को दबाना चाहती है. इसकी निष्पक्ष जांच हो.

नई दिल्लीः पंजाब में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के वीडियो लीक मामले (Mohali girls video leak case) को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने न सिर्फ पंजाब पुलिस पर सवाल उठाया है, बल्कि इसके पीछे वह कोई बड़ी साजिश देख रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो के लीक होने का मामला जितना सामान्य पुलिस उसे बता रही है, वह उतना सामान्य नहीं है. उन्होंने साफ तौर पर पुलिस पर आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस इस मामले को दबाना चाहती है.

सिरसा ने कहा कि जिस तरह से आज FIR दर्ज की गई और पुलिस द्वारा यह कहा जाना कि एक ही मैसेज है और यह बात वहां के एसएसपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही संदेह के घरे में है. वहीं, दूसरी तरफ जिस लड़की ने वीडियो लीक कर दिया. उसने वार्डन के सामने यह कहा कि मैं यह सब बहुत दिन से कर रही थी. सिरसा ने सवाल उठाया है कि इस घटना के पीछे क्या एक ही आदमी है या फिर कोई गैंग है? उन्होंने इस बात को लेकर भी आशंका जताई कि क्या आने वाले दिनों में यह केस भी अजमेर केस जैसा होने वाला है?

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ पुलिस का दावा, यूनिवर्सिटी में छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल करती थी ये लड़की

सिरसा ने कहा कि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए, लेकिन पंजाब पुलिस मामले की सच्चाई को सामने लाने के बजाए, उसे दबाना चाहती है. बीजेपी नेता ने पंजाब पुलिस से अपील की कि जो सच्चाई है, उसकी तह तक जाकर उसे उजागर करें. क्योंकि यह बच्चों के भविष्य से जुड़ा मामला है और काफी गंभीर मसला है. इस मामले में हर एक कदम फूंक कर रखने की जरूरत है और जिन बच्चों के साथ यह घटना हुई है, उनको भी मानसिक सपोर्ट की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.