ETV Bharat / city

समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी के बाद हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना, कही ये बात

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 3:47 PM IST

w
w

दिल्ली आबकारी घोटाले में समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला (harish khurana attacks on manish sisodia) बोला है. उन्होंने कहा है कि ईडी और सीबीआई आबकारी घोटाले में शामिल लोगों पर शिकंजा कस रही है और वह दिन दूर नहीं जब सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते 24 घंटे में दिल्ली आबकारी घोटाले में आरोपी विजय नायर और समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी के बाद गहमा गहमी का माहौल है. इस पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना (harish khurana attacks on manish sisodia) साधा है.

हरीश खुराना ने कहा कि पिछले 12-14 घंटे में शराब घोटाले में पहले विजय नायर और अब समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी यह दिखाती है कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई आबकारी घोटाले में भ्रष्टाचार करने वालों के ऊपर शिकंजा कस रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर जो आशंका जताई गई थी, वह जल्द सच हो सकती है.

यह भी पढ़ें-ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में समीर महेंद्रू को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई, शराब माफिया और अन्य आरोपियों को लगातार गिरफ्तार कर रही है. वह दिन दूर नहीं, जब आबकारी घोटाले में हुए भ्रष्टाचार के आरोपी नंबर वन मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि ईडी ने इंडो स्पिरिट्स कंपनी के मालिक समीर महेंद्रू को बुधवार को गिरफ्तार किया. समीर पर यह आरोप है कि उन्होंने ठेका लेने के लिए घूस दिया.

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब हरीश खुराना ने केजरीवाल या आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. इससे पहले भी वह कभी दिल्ली के लैंडफिल साइट्स तो कभी सुरक्षा सूची को लेकर केजरीवाल पर हमला बोलते रहे हैं.

उधर, दिल्ली आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय, दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई शहरों में तलाशी अभियान चला रही है. कहा जा रहा है कि मामले में जल्द कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.