ETV Bharat / city

लाहौर में तोड़ी रणजीत सिंह की प्रतिमा, दिल्ली में पाक दूतावास के बाहर प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 5:26 PM IST

भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन
भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन

पाकिस्तान में हाल ही में मंदिर तोड़े जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ी गई. इस पर सिख समुदाय के लोगों ने जहां नाराजगी जाहिर की, वहीं बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी के समीप प्रदर्शन किया. साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पुतले जलाने की कोशिश की.

नई दिल्ली : पाकिस्तान के लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की दो वर्ष पुरानी स्थापित प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद प्रदेश बीजेपी के युवा मोर्चा ने बुधवार को दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी के समीप प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सरदार आरपी सिंह, राजीव बब्बर, अशोक गोयल समेत मोर्चा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

प्रदर्शन से पहले युवा मोर्चा के पदाधिकारी तीन मूर्ति के समीप इकट्ठा हुए. इसके बाद वहां से पाक दूतावास पहुंचे. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो उनसे हल्की झड़प हो गई. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने साथ लाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पुतले को जलाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.

दिल्ली में बीजेपी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : लाहौर में फिर तोड़ी गयी रंजीत सिंह की प्रतिमा, सिख समुदाय में नाराजगी

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ा जाना पाकिस्तान सरकार की विकृत मानसिकता को बयां करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह के प्रतिमा तोड़ने की घटना के बाद सिख समुदाय में नाराजगी है. ऐसा कोई पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार हुआ है. पाकिस्तान अपने आपको डेमोक्रेसी वाला देश कहता है. उसका ये चेहरा पूरा विश्व देख रहा है. इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी है, जिसे बताने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता पाक एंबेसी पर एकजुट हुए हैं.

ये भी पढ़ें : धर्म विशेष की लड़कियों के खिलाफ लिखने वाला मानसिक रोगी, FIR दर्ज

बता दें कि मंगलवार को लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ने की सूचना मिलते ही दिल्ली के सिख समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई थी. पाकिस्तान में रहने वाले सिख लोगों के साथ-साथ दिल्ली में रहने वाले सिख समुदाय के लोग और इनकी अगुवाई करने वाले नेता ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

महाराजा रणजीत सिंह की 180वीं पुण्यतिथि पर जून 2019 में लाहौर किले में नौ फीट की मूर्ति का अनावरण किया गया था. इस प्रतिमा में रणजीत सिंह को घोड़े पर बैठे, हाथ में तलवार लिए और सिख पोशाक में दिखाया गया था. सिख साम्राज्य के पहले महाराजा सिंह ने करीब 40 सालों तक पंजाब सहित भारतीय उपमहाद्वीप के एक बड़े हिस्से पर शासन किया था.

Last Updated :Aug 18, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.