ETV Bharat / city

धर्म विशेष की लड़कियों के खिलाफ लिखने वाला मानसिक रोगी, FIR दर्ज

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 2:14 PM IST

धर्म विशेष की लड़कियों के खिलाफ लिखने वाला आरोपी मानसिक रोगी निकला. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और जांच शुरू की थी.

Delhi Commission for Women Delhi Police
दिल्ली महिला आयोग दिल्ली पुलिस

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग के नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने एक धर्म विशेष की लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने की बात करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने अपने अकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने एक धर्म विशेष लड़कियों के नंबर सार्वजनिक किए थे और आपत्तिजनक बातें लिखी थीं.

पिछले दिनों मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था, जिस पर पुलिस ने पहले जवाब दिया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. जवाब से असंतुष्ट दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को हाजिर होने के समन जारी किया. जिसके बाद पुलिस ने अब मामले में IPC धारा 295A, 354A, 509 के तहत एफआईआर दर्ज की और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया.

ये भी पढ़ेंः- DCW ने साइबर सेल को जारी किया नोटिस, मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का है मामला

अकाउंट चलाने वाले आरोपी से पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में गाजियाबाद में रहने वाले 19 वर्षीय आरोपी ने माना कि उसने ये अकाउंट बनाया था. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी व्यक्ति मानसिक रोगी है और उसका मानसिक इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को आरोपी को इलाज के लिए IHBAS में दाखिल करने का निर्देश दिया.

पुलिस ने आयोग को सूचित किया है कि वह मामले में अभी और जांच करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अनुसार आजकल सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गंदगी फैलाई जा रही है, जहां किसी धर्म और समुदाय से आने वाली लड़कियों का दुष्कर्म करने तक की बातें खुलेआम की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- छह वर्षीय बच्ची रेप मामले में DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

मामले में स्वतः संज्ञान लिया और उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की पहचान की. बताया गया है कि आरोपी मानसिक रोगी है और कोर्ट ने उसे इलाज के लिए IHBAS भेजा है. दिल्ली महिला आयोग इस प्रकार की कोई भी घटिया हरकत बर्दाश्त नहीं करेगा और यदि किसी और ने भी आगे ऐसा कार्य करने की जरूरत की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.